
Karan Kundrra goes back in time for web series
टेलीविजन जगत के जाने माने अभिनेता और एटीवी रोडीज फेम अभिनेता करण कुंद्रा अब जल्द ही डिजिटल प्लेटफॉर्म पर अपना जल्द दिखाएंगे। टीवी के सबसे हॉट एक्टर्स में गिने जाने वाले करण वेब सीरीज (web series) 'इट हैपेंड इन कलकत्ता' (It Happened In Calcutta) में मुख्य भूमिका निभाते नजर आने वाले हैं। ये वेब सीरीज 1960 और 70 के दशक में कोलकाता की एक लव स्टोरी पर आधारित होगी।
वेब सीरीज में अपने कैरेक्टर की बात करते हुए करण कु्ंद्रा ने बताया कि अपने किरदार के लिए उन्होंने कई महीनें तक कड़ी मेहनत की हैं। इस सीरीज में वे रोनोबीर चटर्जी की भूमिका निभा रहे हैं। रोनोबीर एक मेडिकल कॉलेज का छात्र हैं जो तेजतर्रार, घमंडी और हैंडसम लड़का है।
यह सीरीज एक युवा लड़की कुसुम के इर्द-गिर्द घूमती है, जो शहर में एक प्रतिष्ठित डॉक्टर बनने की इच्छा रखती है। वह कलकत्ता मेडिकल कॉलेज में दाखिल लेती है। वह कॉलेज के स्टूडेंट रोनोबीर से मिलती है और उससे प्यार करने लगती है। यह वेब सीरीज का अल्ट बालाजी पर प्रीमियर होगा।
Published on:
14 Jul 2019 04:48 pm
बड़ी खबरें
View AllTV न्यूज
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
