29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

करण ने “अप्पा” की बेटी अंकिता भार्गव संग किया रोका

करण ने अंकिता भार्गव संग किया रोका,सीरियल में अप्पा का किरदार वाले अभय भार्गव बने असल जिंदगी में भी ससूर

less than 1 minute read
Google source verification

image

Sudha Verma

Mar 16, 2015

मुंबई। टीवी सीरियल "ये है मोहब्बते" के लोकप्रिय कलाकार रमन भल्ला उर्फ करण पटेल
ने हाल ही में एक्ट्रेस अंकिता संग रोका कर लिया हैं। एक्टर ब्रकअफ तो कभी अंकिता
संग अफेयर की चर्चा को लेकर कुछ दिनों से सुर्खियों में थे। लेकिन हाल ही में करण
ने सीरियल मे ससुर का किरदार निभा रहे "अप्पा" के यानी अभय भार्गव की बेटी अंकिता
भार्गव संग रोका कर लिया है।

खबरों के अनुसार परिवार वाले और सीरियल के सह
कलाकारों के बीच करण और अंकिता का रोका हुआ। हालांकि शादी की तारीख अभी तय नहीं हुई
हैं। आपको बता दे की कुछ समय पहले एक्ट्रेस काम्या के साथ करण का नाम काफी जोड़ा जा
रहा था। लेकिन अचानक अंकिता के साथ रोका की खबर से सभी हैरान हैं।

गौरतलब है
कि अंकिता टीवी सीरियल "एक नई पहचान" में लतिका के किरदार में नजर आ चुकी
हैं।

ये भी पढ़ें

image