
karan tacker
टेलीविजन के मशहूर अभिनेता करण ठक्कर इन दिनों अपनी काफी सुर्खियों में छाए हुए है। सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहने वाले करण आए दिन अपनी लेटेस्ट तस्वीरें फैंस के लिए शेयर करते रहते है। मॉडल से एक्टर बने करण ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर साझा की है। इस फोटो को उनके फैंस बहुत पसंद कर रहे है।
करण ठक्कर ने हाल ही में एक तस्वीर शेयर की है जो इंटरनेट पर वायरल हो रही है। इस तस्वीर में वह डांस करते हुए दिख रहे है। इस में वह पायजामा कुर्ता और सफेद जूतों में नजर आ रहे है। इस फोटो के साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा, 'ई मीलिये गोपी भैया से फरोम यूपी!' करण की इस तस्वीर पर कई सारे कमेंट आ रहे हैं।
बता दें कि करण ठक्कर को असली पहचान स्टार प्लस के सीरियल 'एक हजारों की बहना' से मिली थी। इस सीरियल में करण ने विरेन के नाम का किरदार निभाया था। इस सीरियल के अलावा करण ठक्कर ने 'लव ने मिला दी जोड़ी', 'रंग बदलती ओड़नी', 'झलक दिखलाजा', 'हल्ला बोल', 'कौन बनेगा करोड़पति 8', 'बॉक्स ऑफिस लीग', 'मिर्ची टॉप 2014', 'फराह की दावत', 'इंडियाज गॉट टैलेंट', 'द वॉइस' जैसे कई सीरियल और प्रोग्राम में नजर आए हैं।
Updated on:
11 May 2019 10:27 am
Published on:
10 May 2019 01:03 pm
बड़ी खबरें
View AllTV न्यूज
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
