30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

फिल्म ‘Hume Tumse Pyar Kitna’ का टीजर जारी, करणवीर बोहरा ने पार की पागलपन की सारी हदें

एनालिस्ट तरण आदर्श ने गुरूवार को फिल्म 'हमें तुमसे प्यार कितना' का टीजर जारी है...

2 min read
Google source verification
karanvir bohra

karanvir bohra

छोटे पर्दे के मशहूर एक्टर करणवीर बोहरा दिनों अपनी अपने होम प्रोडक्शन की पहली फिल्म 'Hume Tumse Pyar Kitna' को लेकर काफी सुर्खियों में छाए हैं। हाल ही में इस टीम का टीजर जारी किया गया है। यह टीजर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। यूजर्स इस वीडियो को बहुत पसंद कर रहे है। पिछले दिनों इस फिल्म का एक पोस्टर जारी किया गया था।

एनालिस्ट तरण आदर्श ने गुरूवार को फिल्म 'हमें तुमसे प्यार कितना' का टीजर जारी है। इस टीजर में करण के सिर से खून टपक रहा है और वह प्रिया बनर्जी के साथ मारपीट करते हुए नजर आ रहे है। देखने में यह वीडियो बहुत ही डरावना है। इस फिल्म में उनके साथ प्रिया बनर्जी, समीर कोचर और महेश बलराज भी नज़र आयेंगे। फिल्म को ललित मोहन ने डायरेक्ट किया है।

फिल्म के बारे में करणवीर ने बताया कि ये फिल्म एक ऐसे आदमी की कहानी है जो ख़ूबसूरत महिलाओं के लिए पागल है और किसी भी हद तक जा सकता है। फिल्म की शूटिंग जब मनाली में हो रही थी तब रेडियो पर एक गाना बज रहा रहा था - हमें तुमसे प्यार कितना और वहीं से हमें फिल्म का टाइटल मिल गया। ये किशोर कुमार और पंचम दा की तरफ से हमारे लिए एक गिफ्ट है।