20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

करिश्मा तन्ना ने शुरू की ‘नागिन 3’ की शूटिंग, सामने आया लेटेस्ट वीडियो

खबरों के अनुसार करिश्मा की शो एंट्री हो चुकी है और वह आपने वाले एपिसोड में नजर आने वाली है...

2 min read
Google source verification
karishma tanna

karishma tanna

एकता कपूर का शो 'नागिन 3' इन दिनों काफी सुर्खियां बटोर रहा है। इस शो में नए—नए ट्विस्ट आ रहे है जो दर्शकों को बहुत पसंद आ रहे हैं। इस शो से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आई है कि करिश्मा तन्ना की इस शो में वापसी हो गई है। बता दें कि यह शो टीआरपी की लिस्ट में तीसरे स्थान पर बना हुआ है।

खबरों के अनुसार करिश्मा की शो एंट्री हो चुकी है और वह आपने वाले एपिसोड में नजर आने वाली है। बताया जा रहा है कि हाल ही में करिश्मा इस सीरियल के सेट पर पहुंची है और उन्होंने लेटेस्ट एपिसोड की शूटिंग भी की है।

करिश्मा ने सेट पर बनाए गए अपने एक वीडियो को इंस्टाग्राम स्टोरी पर साझा किया है। इस वीडियो में करिश्मा नागरानी रुही के अवतार में ही नजर आ रही है।

'नागिन 3' में करिश्मा का किरदार रुही नाम की एक नागरानी का था और रुही के सामने ही कुछ लोग उसके प्रेमी यानि की नागराज मार देते है, ऐसे में रुही अपना रुप बदलकर बिशाखा का रुप ले लेती है। वहीं उसके बाद से एकता के सीरियल से करिश्मा की विदाई हो गई थी और उनकी जगह शो में बेला यानी सुरभि ज्योति आई।