
बिग बॉस के सेट पर शूट करने गए थे सारा- कार्तिक, हुआ कुछ ऐसा कि खुद को जोर- जोर से मारने लगे एक्टर....
बिग बॉस 13 ( bigg boss 13 ) में आए दिन धमाकेदार ट्विस्ट आ रहे हैं। इस हफ्ते वीकेंड के वार वाले खास एपिसोड में बॅालीवुड इंडस्ट्री के यंग स्टार्स कार्तिक आर्यन ( kartik aaryan ) और सारा अली खान ( sara ali khan ) फिल्म 'लव आजकल 2' ( love aajkal 2 ) का प्रमोशन करने पहुंचे।
View this post on InstagramA post shared by biggboss13 (@biggboss13_salman) on
इस दौरान उन्होंने सलमान खान ( salman khan ) के साथ जमकर मस्ती की। इसके अलावा स्टार्स ने बिग बॅास के घर में प्रवेश किया और कंटेस्टेंट्स के साथ एन्जॅाय किया।
शो का प्रोमो वीडियो रिलीज हो चुका है। इस एपिसोड में कार्तिक आर्यन शहनाज गिल बनकर उनकी एक्टिंग करेंगे और सारा अली खान सिद्धार्थ शुक्ला बनेंगी। कार्तिक, शहनाज की एक्टिंग करते हुए खुद को मस्ती में पीटते हुए भी नजर आएंगे। सारा और कार्तिक की मस्ती देखकर सभी घरवाले हंसते-हंसते लोट-पोट होते दिखेंगे।
गौरतलब है कि मधुरिमा तुली अपने हिंसक व्यवहार के चलते शो से बाहर हो गई हैं। बीते दिनों मधुरिमा ने विशाल को फ्राई पैन से पीटा था, जिसके बाद उन्हें शो से निकाल दिया गया। वहीं, अपकमिंग एपिसोड में माहिरा शर्मा और रश्मि देसाई के गजब का हंगामा देखने को मिलेगा।
Published on:
19 Jan 2020 10:15 am
बड़ी खबरें
View AllTV न्यूज
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
