
kasauti-zindagi-kay-2-parth-samthaan-special-treatment-to-erica
टीवी की दुनिया के मशहूर टीवी शो 'कसौटी जिंदगी के 2' ( kasauti zindagi kay 2 ) इन दिनों अपने लीड स्टार्स के कारण काफी चर्चा में है। एरिका फर्नाडीज ( Erica Fernandes ) और पार्थ समथान ( Parth Samthaan ) के बीच अफेयर की खबरें सुर्खियों में है। हाल में सेट पर शूटिंग के दौरान एरिका की तबियत खराब हो गई। इस दौरान पार्थ ने उनका काफी ख्याल रखा।
खबरों के अनुसार एरिका सेट पर कुछ ठीक महसूस नहीं कर रही थी। एक्ट्रेस की बिगड़ती तबियत देख कर सेट पर तुरंत ही डॉक्टर को बुलाया गया। डॉक्टर ने उन्हें रेस्ट करने की सलाह दी। इसके बाद शो की शूटिंग कैंसिल कर दी गई। मीडिया सूत्र के अनुसार, 'जब डॉक्टर वहां से चले गए तो पार्थ सब कुछ छोड़कर पूरा वक्त एरिका के पास ही बैठे रहे और उनका ध्यान रखते रहे। हालांकि उनके को-स्टार्स भी एरिका के साथ वहां थे लेकिन पार्थ वहीं बैठे रहे और उन्होंने ध्यान रखा कि एरिका ठीक से आराम करें।'
गौरतलब है कि हाल में एरिका की बर्थडे पर पार्थ ने खास अंदाज में एरिका को बर्थडे विश किया था। साथ ही दोनों ने मसूरी में टाइम स्पेंड भी किया। अब देखना दिलचस्प होगा कि आगे चलकर दोनों का ये रिश्ता क्या रूप लेता है।
Published on:
17 May 2019 11:18 am
बड़ी खबरें
View AllTV न्यूज
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
