
kasauti zindagi
एकता कपूर का मशहूर शो 'kasauti zindagi kay 2' इन दिनों काफी सुर्खियां बटोर रहा है। इस शो में आ रहे नए-नए ट्विस्ट दर्शकों बहुत पसंद आ रहे हैं। शो का अहम किरदार कोमोलिका की भूमिका हिना खान निभा रही है। खबरों के अनुसार अब हिना शो से ब्रेक लेने जा रही है। इसलिए शो लगातार ड्राम देने को मिल रहा है।
खबरों के अनुसार आने वाले एपिसोड में अनुराग पता चल जाएगा कि प्रेरणा और विक्रांत की ड्रिंग में नशीली गोलिया किसने मिलाई थी। अनुराग, कोमोलिका के पार्टनर इन क्राइम यानी उस वेटर को पकड़ लेगा। उसके बाद कोमोलिका की सच्चाई सामने आ जाएगी। वहीं आने वाले दिनों में अनुराग कई सबूतों के जरिए ये साबित भी कर देगा कि कोमोलिका की वजह से ही राजेश शर्मा की मौत हुई है।
कोमोलिका के पिता चौबे जी उनकी मदद नहीं करेंगे और इसके साथ ही चौबे कोमोलिका को थप्पड़ भी जडेंगे। कोमोलिका के पिता उसकी हरकतों को काफी परेशान है और उसकी वजह से समाज में उनकी बदनामी हुई है। खबरों के अनुसार कोमोलिका को जेल हो जाएगी और वह यह बर्दाश्त नहीं कर पाएगी। कोमोलिका जेल की छत से ही छलांग लगाकर अपनी जान दे देगी।
Published on:
14 May 2019 06:35 pm
बड़ी खबरें
View AllTV न्यूज
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
