
Kasautii Zindagii Kay
एकता कपूर के शो कसौटी जिंदगी की 2 में इन दिनों एक के बाद एक ट्विस्ट सामने आ रहा है जो दर्शकों को बहुत अच्छे लग रहे है। शो में इन दिनों जबरदस्त ड्रामा दिखाया जा रहा है। अब शो से कोमोलिका का पत्ता साफ हो गया है और इसलिए अनुराग और प्रेरणा के बीच प्यार पनप रहा है। पिछले एपिसोड में तापुर की शादी में बसु परिवार में खूब हंगामा हुआ था।
कोमोलिका ने वेटर की मदद से विक्रांत और प्रेरणा की ड्रिंक में नशीली गोलियां मिलवा दी थी लेकिन अनुराग ने अपनी चतुराई से कोमोलिका की योजना को विफल कर दिया। प्रेरणा और अनुराग इस परेशानी से तो निकल गए लेकिन नई मुसीबत प्रेरणा का इंतजार कर रही है।
आने वाले एपिसोड में दिखाया जाएगा कि प्रेरणा गलती से एक कमरे में बंद हो जाएगी और क्लौस्टफोबिया के कारण वह बहुत घबरा जाएगी। फिर सांस न ले पाने की वजह से प्रेरणा बेहोश हो जाएगी। ऐसी हालत देख कर अनुराग को कुछ समझ नहीं आएगा और वो प्रेरणा को होश में लाने के लिए माउथ टू माउथ किस कर देगा।
Updated on:
16 May 2019 03:45 pm
Published on:
16 May 2019 03:44 pm
बड़ी खबरें
View AllTV न्यूज
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
