
jennifer winget
काफी सालों से जेनिफर विंगेट और सुरवीन चावला टेलीविजन की दुनिया में मशहूर हैं। दोनों एक्ट्रेसेस ने लोगों के बीच अपनी एक खास पहचान बना रखी है। आज जहां जेनिफर ने अपने क्यूट अंदाज की वजह से लोगों का दिल जीता है तो वहीं सुरवीन अपने हॅाट लुक्स के लिए जानी जाती हैं। पर क्या आप जानते हैं दोनों अदाकाराओं ने एक वक्त पहले साथ काम किया था। कुछ साल पहले दोनों एकता कपूर के शो कसौटी जिंदगी की में साथ दिखाई दी थीं। हाल में उस दौरान की उनकी एक वीडियो अचानक वायरल हो रही है। इस वीडियो में दोनों जमकर डांस करती हुई नजर आ रही है।
दरअसल इस वीडियो में जेनिफर और सुरवीन प्रीति जिंटा और रानी मुखर्जी की फिल्म ‘हर दिल जो प्यार करेगा’ के मशहूर गाने ‘पिया-पिया’ पर डांस करती दिखाई दे रही हैं। .यह इस शो में जेनिफर और सुरवीन का इन्ट्रोडक्शन सीन था।
गौरतलब है कि ‘कसौटी जिंदगी की’ अपने जमाने का मशहूर टीवी शो था। इस शो में सीजेन खान और श्वेता तिवारी ने मुख्य किरदार निभाया था। भूमिका में थे। इसके अलावा इस शो में रोनित रॉय ने मिस्टर बजाज का किरदार अदा किया था। जेनिफर इस सीरियल में स्नेहा के रोल में दिखाई दी थी वहीं सुरवीन ने कसक की भूमिका अदा की थी। हाल में खबर है कि इस शो का सीक्वल बनने जा रहा है। ऐसे में देखना होगा की इस शो में कौन लीड किरदार निभाता है।
जेनिफर की तो इन दिनों कलर्स चैनल के सीरियल ‘बेपनाह‘ में नजर आ रही हैं। इस सीरियल में उनके अपोजिट हर्षद चोपड़ा है। वैसे इस शो ने जिस तरह से पहले ही हफ्ते में टीआरपी बटोर ली थी उससे यह कहना गलत नहीं होगा की जेनिफर इस वक्त पूरे देश की सबसे चहीती स्टार बन चुकी हैं। इससे पहले शो 'बेहद' में भी विलेन का किरदार निभाते हुए उन्होंने लोगों का दिल जीत लिया था और अब यह शो लोगों की पहली पसंद बनता जा रहा है।
Published on:
26 May 2018 10:14 am
बड़ी खबरें
View AllTV न्यूज
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
