
kasauti zindagi kay 2
एकता कपूर इन दिनों अपने शो 'कसौटी जिंदगी के 2' ( Kasuati Zindagi Kay 2 ) को लेकर काफी बिजी चल रही हैं। हालांकि शो एकता की उम्मीदों के मुताबिक सक्सेस नहीं पा पाया है। सीरियल में मिस्टर बजाज के रोल से काफी उम्मीदें थी। लेकिन इस रोल में करण सिंह ग्रोवर भी कुछ कमाल नहीं दिखा पाए। अब ऐसी खबरें हैं कि शो को रोचक बनाने के लिए एक एक्ट्रेस की एंट्री होने जा रही है।
बताया जा रहा है कि शो में मिस्टर बजाज की एक्स वाइफ की एंट्री होने जा रही है। इस रोल के लिए एक्ट्रेस ओहाना शिवानंद का नाम सामने आ रहा है। इस बारे में बात करते हुए एक्ट्रेस ने हाल में मीडिया से बातचीत की।
ओहाना ने कहा, ' मुझे अभी तक कसौटी जिंदगी की का ऑफर नहीं मिला है। अगर कोई ऑफर मिलेगा तो मैं आपको जरूर बताउंगी। हाल के दिनो में शो के प्लॉट की बात करें तो बता दें कि अनुराग (पार्थ समथान), प्रेरणा (एरिका फर्नांडिस) और मिस्टर बजाज इन दिनों स्विटजरलैंड में शूटिंग कर रहे हैं।
Published on:
26 Jul 2019 11:17 am
बड़ी खबरें
View AllTV न्यूज
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
