
kasautii zindagi kay
एकता कपूर का मशहूर शो 'kasautii zindagi kay 2' में इन दिनों नए-नए ट्विस्ट देखने को मिल रहे है। दर्शकों को भी यह शो बहुत पसंद आ रहा हैं और टीआरपी की टॉप सीरियल में बना हुआ है। इस पॉपुलर टीवी शो की जबरदस्त ड्रामा में आने वाले दिनों में जबरदस्त मोड़ आने वाला है।
स्टॉरप्लस के ऑफशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर हाल ही में इस शो का नया प्रोमो जारी किया। जिसे देखकर आपको लगेगा की सच में अब प्रेरणा, अनुराग और कोमोलिका से बदला लेने जा रही है। शो के आने वाले एपिसोड में दिखाया जाएगा कि प्रेरणा जल्द अनुराग और कोमोलिका की हनीमुन प्लान खराब करने वाली हैं। इतना ही नहीं प्रेरणा अपनी चाल में कामयाब हो जाती है और वह इस नये कपल को जेल भी भिजवा देती है।
जारी किए गए प्रोमो मेें कोमोलिका निवेदिता और मोहिनी को कहती है कि वो आम लड़की की तरह ही शादी के सपने लेकर उस घर में आई थीं लेकिन प्रेरणा ने उसके सारे सपनों को तोड़ दिया। वह निवेदिता मोहिनी से प्रेरणा को हराने के लिए उपाय पूछती है। इस पर मोहिनी, कोमोलिका से कहती है कि वो अनुराग के साथ हनीमून पर चली जाए। दर्शकों आने वाले एपिसोड में जबरदस्त ड्रामा देखने को मिलेगा।
Published on:
14 Mar 2019 02:28 pm
बड़ी खबरें
View AllTV न्यूज
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
