27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

‘कसौटी जिंदगी के 2’ में रोमांस करते-करते असल जिंदगी में भी एक दूसरे को दिल दे बैठे प्रेरणा-अनुराग, ऐसे खुला राज…

लोगों को शो में अनुराग-प्रेरणा (Anurag-Prerna) का किरदार काफी पंसद आ रहा है।

2 min read
Google source verification
kasautii-zindagii-kay-2-actor-erica-fernandes-and-parth-samthaan-could

kasautii-zindagii-kay-2-actor-erica-fernandes-and-parth-samthaan-could

टीवी की दुनिया का चर्चित शो 'कसौटी जिंदगी की 2' (Kasautii Zindagii Kay 2) काफी समय से लोगों की पंसद बना हुआ है। लोगों को शो में अनुराग-प्रेरणा (Anurag-Prerna) का किरदार काफी पंसद आ रहा है। इसी बीच ऐसी भी खबरें आ रही हैं कि अनुराग और प्रेरणा का किरदार निभाने वाले एक्टर पार्थ सामंथ और एरिका फर्नांडिस के बीच नजदीकियां बढ़ गई है। चर्चा है कि रील लाइफ के साथ-साथ दोनों एक्टर्स रियल लाइफ में भी काफी क्लोज आ गए हैं।

स्पॉटबॉय की एक खबर के अनुसार पार्थ और एरिका सेट पर समय बिताने के साथ-साथ लंच, डिनर और ब्रेकफास्ट भी एक दूसरे के बिना नहीं करते हैं। मीडिया में चल रही खबरों के अनुसार एरिका और पार्थ यदि अकेले खाने के लिए पहुंच भी जाते हैं तो खाना शुरू नहीं करते हैं बल्कि एक दूसरे का इंतजार करते हैं। इसके साथ ही कई और भी ऐसी चीजें हैं जो इस ओर इशारा करती हैं।

कुछ समय पहले जब पार्थ ने अपना बर्थडे सेलिब्रेट किया लेकिन इस पार्टी में उन्होंने हिना खान को नहीं बुलाया। दरअसल हिना और एरिका की एक दूसरे से नहीं बनती है। इसी वजह से पार्थ ने हिना को इनवाइट नहीं किया।