
kasautii-zindagii-kay-2-actor-erica-fernandes-and-parth-samthaan-could
टीवी की दुनिया का चर्चित शो 'कसौटी जिंदगी की 2' (Kasautii Zindagii Kay 2) काफी समय से लोगों की पंसद बना हुआ है। लोगों को शो में अनुराग-प्रेरणा (Anurag-Prerna) का किरदार काफी पंसद आ रहा है। इसी बीच ऐसी भी खबरें आ रही हैं कि अनुराग और प्रेरणा का किरदार निभाने वाले एक्टर पार्थ सामंथ और एरिका फर्नांडिस के बीच नजदीकियां बढ़ गई है। चर्चा है कि रील लाइफ के साथ-साथ दोनों एक्टर्स रियल लाइफ में भी काफी क्लोज आ गए हैं।
स्पॉटबॉय की एक खबर के अनुसार पार्थ और एरिका सेट पर समय बिताने के साथ-साथ लंच, डिनर और ब्रेकफास्ट भी एक दूसरे के बिना नहीं करते हैं। मीडिया में चल रही खबरों के अनुसार एरिका और पार्थ यदि अकेले खाने के लिए पहुंच भी जाते हैं तो खाना शुरू नहीं करते हैं बल्कि एक दूसरे का इंतजार करते हैं। इसके साथ ही कई और भी ऐसी चीजें हैं जो इस ओर इशारा करती हैं।
कुछ समय पहले जब पार्थ ने अपना बर्थडे सेलिब्रेट किया लेकिन इस पार्टी में उन्होंने हिना खान को नहीं बुलाया। दरअसल हिना और एरिका की एक दूसरे से नहीं बनती है। इसी वजह से पार्थ ने हिना को इनवाइट नहीं किया।
Published on:
07 Apr 2019 02:26 pm
बड़ी खबरें
View AllTV न्यूज
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
