31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

‘कसौटी जिंदगी की 2’ के फैंस को लगेगा बड़ा झटका, कोमोलिका कर देगी प्रेरणा का खून, जानें आगे की कहानी…

'Kasautii Zindagii kay 2' शो के मुताबिक अनुराग और प्रेरणा बासु परिवार के सामने कोमोलिका की सच्चाई सबके सामने लाते हैं।

2 min read
Google source verification

मुंबई

image

Riya Jain

May 22, 2019

'कसौटी जिंदगी की 2' के फैंस को लगेगा बड़ा झटका, कोमोलिका कर देगी प्रेरणा का खून, जानें आगे की कहानी...

'कसौटी जिंदगी की 2' के फैंस को लगेगा बड़ा झटका, कोमोलिका कर देगी प्रेरणा का खून, जानें आगे की कहानी...

एकता कपूर के फेमस टीवी शो 'Kasautii Zindagii kay 2' इन दिनों टीआरपी की लिस्ट में आगे निकल गया है। अब शो में एक बड़ा ट्विस्ट देखने को मिलेगा। शो के मुताबिक अनुराग और प्रेरणा बासु परिवार के सामने कोमोलिका की सच्चाई सबके सामने लाते हैं।

मोहिनी और निवेदिता को कोमोलिका की सच्चाई जानकर गहरा सदमा लगता है और हाई वोल्टेज ड्रामे के बाद अनुराग कोमोलिका को घर से बाहर फेंक देता है।

इसके बाद अनुराग और प्रेरणा की जिंदगी में खुशियां आ जाती हैं। लेकिन यह खुशी ज्यादा दिन नहीं टिक पाती।आने वाले एपिसोड्स में दिखाया जाएगा कि अनुराग प्रेरणा को प्रपोज करने की प्लानिंग करता है और शिप पर डेट प्लान करता है। दोनों साथ में क्वॉलिटी टाइम स्पेंड कर रहे होते हैं।

लेकिन कोमोलिका अपने अपमान का बदला लेने के लिए उनकी इस रोमांटिक शाम को बर्बाद करेगी। जब अनुराग नहीं होता है, तो वह प्रेरणा पर हमला करेगी और प्रेरणा को शिप से नीचे धक्का देगी। अनुराग डेक पर प्रेरणा को बचाने के लिए भागेगा लेकिन वो अपने प्यार को बचा नहीं पाएगा।