
anurag basu
फेमस टीवी सीरियल 'कसौटी जिंदगी के 2' ( kasautii zindagii kay 2 ) इन दिनों काफी सुर्खियों में है। लेकिन इस बार सुर्खियों में रहने की वजह शो के लीड एक्टर पार्थ समथान हैं। सोशल मीडिया पर एक्टर्स की कुछ तस्वीरें बेहद वायरल हो रही है। इन फोटोज में पार्थ सेट पर सोते हुए नजर आ रहे हैं।
हाल में पार्थ ने अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की हैं। इस फोटोज में वह सोते हुए दिखाई दे रहे हैं। खास बात ये है कि वह बिस्तर पर नहीं बल्कि जब नींद लगती है तो कहीं भी सो जाते हैं। इन सभी तस्वीरों में एक तस्वीर लेबर डे की है जिसमें उन्होंने कैप्शन में लिखा था कि वह कैसे मजदूर दिवस मना रहे हैं। इस फोटो में वह स्टडी टेबल पर सोते हुए नजर आ रहे हैं।
View this post on InstagramInternational labour Day ! Hence 😴😴😴😴😴😴😴😴 #bts #kasautiizindagiikay DOP : Erica da 🤪 📸: @iam_ejf
A post shared by Parth Samthaan (@the_parthsamthaan) on
वहीं एरिका ने भी पार्थ की कुछ तस्वीरें शेयर की थी। इन्हीं में से एक तस्वीर में पार्थ एरिका की गोद में सोते हुए नजर आ रहे हैं। तो कीं वह रेस्टोरेंट में खाना ऑर्डर के बाद वेट करते-करते सो गए।
Published on:
23 Jun 2019 02:41 pm
बड़ी खबरें
View AllTV न्यूज
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
