
Kasautii Zindagii
एकता कपूर का मशहूर शो 'Kasautii Zindagii Kay 2' इन दिनों काफी सुर्खियों बटोर रहा है। दर्शकों को इस शो में प्रेरणा और अनुराग का रोमांस बहुत अच्छा लग रहा है। इस शो ने टीआरपी का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। आॅनलाइन टीआरपी में इस वीक में कई शो को पछाड़ते हुए यह सीरियल नंबर 1 पहुंच गया है। कपिल शर्मा को शो इस सप्ताह टीआरपी पर टॉप 5 से बाहर हो गया और नंबर 7 पर पहुंच गया।
इस लिस्ट में दूसरे पर है 'ये उन दिनों की बात है।' नैना और समीर की शादी ने इस शो को नंबर 2 पर कायम रखा है। तीसरे नंबर पर 'नागिन 3' आया है। वहीं चौथे नंबर पर इश्क में मरजावा आया है। पांचवे नंबर पर कार्तिक और नायरा का सीरियल 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' आ गया है।
आइए देखते हैं ऑनलाइन टीआरपी लिस्ट -
1 कसौटी जिंदंगी की 2 – 34.6 पॉइंट
2 ये उन दिनों की बात है – 33.0 पॉइंट
3 नागिन 3 – 32 . 5 पॉइंट
4 इंश्क में मरजावा – 27.7 पॉइंट
5 ये रिश्ता क्या कहलाता है – 25.5 पॉइंट
6 तारक मेहता का उल्टा चश्मा – 21.2 पॉइंट
7 द कपिल शर्मा शो 2 – 19.0 पॉइंट
8 ये है मोहब्बते – 18.0 पॉइंट
9 इश्कबाज – 12.2 पॉइंट
10 कुल्फी कुमार बाजेवाला – 11.2 पॉइंट
Published on:
07 Mar 2019 07:00 pm
बड़ी खबरें
View AllTV न्यूज
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
