
नई दिल्ली। 'कौन बनेगा करोड़पति' में हर दिन नये नये लोग देखने को मिलते है जिनके साथ अमिताभ तरह तरह के सवाल जबाब करते है । उनमें कुछ कंटेस्टेंट इस तरह के होते है कि वो यहां पर बैठे दर्शको का भी मनोरंजन कर जाते है और कुछ ऐसे होते है कि इनकी बातोें को सुनकर खुद अमिताभ बच्चन भी हैरान हो जाते है इऩ्ही में से एक महाराष्ट्र के डोंबीवली से आए मुस्तफा परदावाला हॉट सीट पर बैठे। मुस्तफा एक बिजनेसमैन हैं। जैसे ही अमिताभ बच्चन नें उनसे प्रश्न पूछा। मुस्तफा ने पहले ही सवाल पर लाइफलाइन का इस्तेमाल किया। उनसे पहला प्रश्न पूछा गया-
सवाल: अजय देवगन की पहली फिल्म के नाम 'फूल और.... ' को पूरा कीजिए।
जवाबः कांटे
इस आसान से सवाल का जवाब नहीं दे पाने पर जब मुस्तफा ने बताया कि वो फिल्में नहीं देखते हैं इसलिए पता नहीं है। तो फिर क्या था अमिताभ बच्चन ने अपनी नाराजगी जाहिर कर दी। और हसंते हुए कहा कि 'ये सही बात नहीं है। इससे ही हमारी रोजी रोटी चलती है।' उन्होंने मुस्तफा को फिल्में देखने की सलाह दी। इसके बाद उनसे और कई सवाल पूछे गए। हर सवाल का जबाब सही तरीके से देते हुए उन्होंने खेल से क्विट कर लिया। मुस्तफा 80 हजार ही जीतने में कामयाब रहे। मुस्तफा ने बताया कि लंग कैंसर की वजह से उनके पिता का निधन हो चुका है। जिसके बाद वो ही परिवार का खर्चा चला रहे हैं। मुस्तफा की दुकान मुंबई के मशहूर चोर बाजार में स्थित है। उनके पिता भी यही दुकान चलाते थे।
Updated on:
01 Oct 2019 11:12 am
Published on:
01 Oct 2019 11:11 am
बड़ी खबरें
View AllTV न्यूज
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
