
'Kaun Banega Crorepati 14' में आए कंटेस्टेंट ने Amitabh Bachchan की इस फिल्म को बताया फालतू
टीवी पर सबसे ज्यादा पसंद किया जाने वाला रियलिटी शो ‘कौन बनेगा करोड़पति 14′ (Kaun Banega Crorepati 14) इन दिनों काफी देखा जा रहा है। हालांकि, सदी के महानायक इन दिनों क्वारंटाइन में हैं, लेकिन उन्होंने अपने इस शो के एपिसोड्स के एडवांस शूटिंग कर के रखी थी, जिनको समय से टेलिकास्ट किया जा रहा है। इसी बीच उनके हाल में टेलीकास्ट हुए KBC 14 एपिसोड का प्रोमो वायरल हो रहा है, जिसमें अमिताभ बच्चन के सामने हॉटसीट पर बैठा कंटेस्टेंट ने उनकी फिल्मों को लेकर कुछ ऐसा कह दिया जो किसी को भी हैरान कर दे।
कंटेस्टेंट की बात सुनने के बाद बिग बी के साथ-साथ वहां मौजूद सभी भौचक्के रह गए। दरअसल, सोनी टेलीविजन के सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किए गए प्रोमो क्लिप में कंटेस्टेंट कृष्णा दास (Krishna Das) ने अमिताभ बच्चन से कहते हैं कि'सर.. मुझे आपसे एक बात करनी है'। इसके बाद अमिताभ कहते हैं कि 'हां जी.. बोलिए'।
इसके बाद कंटेस्टेंट कहते हैं कि 'पत्नी जी एक शिकायत है कि मैं उनसे प्यार नहीं करता'। इस पर अमिताभ पूछते हैं कि 'आपको ऐसा क्यों लगता है?'। इसका जवाब देते हुए कृष्णा कहते हैं कि 'सर जब भी मैं आपकी फिल्म देखता हूं, तो वे कहती है क्या फलतू पिक्चर देख रहे हो आप?'।
यह भी पढ़ें: छेड़छाड़ केस में KRK को मिली जमानत, फिर भी खानी पड़ेगी जेल की हवा; अब यहां फंसा पेंच
कंटेस्टेंट कृष्णा दास की ये बात सुनने के बाद अमिताभ बच्चन ने अपना सिर पकड़ लिया और कहा कि 'पहले हमको ये बात हजम कर लेने दीजिए'। इसके बाद बिग बी ने आगे कहा कि 'हम फालतू पिक्चर बनाते हैं'। बता दें कि अमिताभ के इस शो में कई कंटेस्टेंट्स आते हैं, जिनके साथ उनकी काफी मजेदार बातचीत होती है।
उनकी ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होती है, जो लोग काफी पसंद भी करते हैं। वहीं अमिताभ बच्चन के वर्क फ्रंट की बात करें, तो वो दो बड़ी फिल्मों में नजर आने वाले हैं। पहली ‘ब्रह्मास्त्र’ जो 9 सितंबर को रिलीज होगी और दूसरी ‘गुडबाय’, जो 7 अक्टूबर को रिलीज होगी। वहीं अमिताभ बच्चन के फैंस भी उनकी फिल्मों के रिलीज होने का वेट कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें: Mira Rajput के पिता Shahid Kapoor को नहीं बनाना चाहते थे अपना दामाद, तीन मुलाकातों में एक्टर हार बैठे थे अपना दिल
Published on:
07 Sept 2022 04:06 pm
बड़ी खबरें
View AllTV न्यूज
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
