6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अमिताभ बच्चन ने KBC 16 में सुनाया अपने नाती अगस्त्य नंदा से जुड़ा किस्सा, कार्तिक आर्यन को होने लगी जलन

Amitabh Bachchan KBC 16: बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन ने रियलिटी शो ‘कौन बनेगा करोड़पति (केबीसी) 16’ में अपने नाती अगस्त्य नंदा के फ्री खाने के एडवेंचर की कहानी सुनाई है।

2 min read
Google source verification
Kaun Banega Crorepati 16 Amitabh Bachchan Shares Agastya Nanda free meal story to bhool bhulaiyaa 3 cast

KBC 16 Amitabh Bachchan: बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन ने रियलिटी शो ‘कौन बनेगा करोड़पति (केबीसी) 16’ में अपने नाती अगस्त्य नंदा के फ्री खाने के एडवेंचर की कहानी सुनाई, जिसने विद्या बालन और कार्तिक आर्यन को लोट-पोट कर दिया।

इस शुक्रवार शो ‘कौन बनेगा करोड़पति 16’ में बॉलीवुड के सुपरस्टार विद्या बालन और कार्तिक आर्यन का स्वागत किया जाएगा, जो जल्द ही बहुप्रतीक्षित ‘भूल भुलैया 3’ में मंजुलिका और रूह बाबा के रूप में दिखाई देंगे।

यह भी पढ़ें: श्रद्धा कपूर जल्द बनेंगी दुल्हन? राहुल मोदी नहीं इस बड़े बिजनेसमैन को कर रही हैं डेट!

KBC में पहुंचे विद्या बालन और कार्तिक आर्यन

KBC में अमिताभ बच्चन विद्या बालन और कार्तिक आर्यन दोनों से उस खाने के बारे में पूछते हैं जिसके लिए वे मना नहीं कर सकते। विद्या जवाब देते हुए कहती हैं-’दही चावल’।

यह भी पढ़ें: Gadar 3 Update: ‘गदर 3’ की रिलीज डेट पर आया बड़ा अपडेट, फैंस के लिए आई खुशखबरी

कार्तिक आर्यन का फेवरेट खाना

इसके बाद कार्तिक ने बताया कि वो स्ट्रीट फूड के फैन हैं और खासतौर पर उन्होंने एक चाइनीज़ स्टॉल का ज़िक्र किया जो जुहू में अमिताभ बच्चन के घर के पास है। उन्होंने बताया कि वो अपने संघर्ष के दिनों में उस स्टॉल पर जाया करते थे और आज सफल होने के बाद भी नियमित रूप से वहां जाते हैं, कभी-कभी, रात को लगभग 2 बजे भी।

यह भी पढ़ें: Pushpa 2: आ गया ‘पुष्पा 2: द रूल’ का नया पोस्टर, मेकर्स ने क्रैक की करोड़ों रुपये में डिजिटल-सैटेलाइट डील

अमिताभ बच्चन ने सुनाया अगस्त्य नंदा से जुड़ा किस्सा

इसके बाद अमिताभ बच्चन ने अपने नाती अगस्त्य नंदा से जुड़े एक दिलचस्प किस्से की चर्चा की। उन्होंने कहा- ‘न्यूयॉर्क में पढ़ाई के दौरान अगस्त्य अक्सर पास के एक भारतीय रेस्तरां में जाते थे और उनकी नज़र ‘अमिताभ बच्चन’ नाम के एक व्यंजन पर पड़ी। काफी उत्सुक होते हुए अगस्त्य ने स्टाफ से उस व्यंजन के बारे में पूछा।’

यह भी पढ़ें: नताशा से शादी पर Elvish Yadav ने दिया बड़ा बयान, बोले- फ्री में इतना…

2 साल तक मिला फ्री खाना

अमिताभ आगे कहते हैं- इसे खाने के बाद, उन्होंने उनसे कहा, आप जानते हैं, वो मेरे नाना हैं। शुरू में, उन्हें उन पर यकीन नहीं हुआ, तो अगस्त्य ने उन्हें अपने फ़ोन पर हमारी एक तस्वीर दिखाई, और परिणामस्वरूप, उन्हें वहां से फ्री खाना मिलना शुरू हो गया, जो पूरे 2 साल तक मिलता रहा!’ 

तब कार्तिक हंसते हुए कहते हैं, “सर, मैं जुहू में जब भी खाना खाने जाता हूं, वे मुझसे पूरी कीमत वसूलते हैं! इस तरह पूरे सेट पर हंसी-ठहाके गूंजने लगे।