25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अभिनव शुक्ला को लेकर Kavita Kaushik के पति ने किया बड़ा खुलासा, कहा- ‘शराब पीकर करते थे पत्नी को’

एक्ट्रेस कविता कौशिक ( Kavita Kaushik ) ने पति ने अभिनव शुक्ला ( Abhinav Shukla ) को लेकर किया बड़ा खुलासा ट्वीट कर रोनित बिश्वास (Ronnit Biwas) ने अभिनव के शराब की लत का किया जिक्र

2 min read
Google source verification

image

Shweta Dhobhal

Dec 04, 2020

Kavita Kaushik Husband Made A Big Disclosure About Abhinav Shukla

Kavita Kaushik Husband Made A Big Disclosure About Abhinav Shukla

नई दिल्ली। टीवी का मोस्ट पॉपुलर गेम शो बिग बॉस का 14वां ( Bigg Boss 14 ) सीज़न काफी सुर्खियों में बना हुआ है। घर में कंटेस्टेंट्स के बीच घमासान युद्ध देखने को मिल रहा है। इन दिनों घर में कविता कौशिक ( Kavita Kaushik ) और रुबिना दिलैक ( Rubina Dilaik ) की लड़ाई काफी चर्चाओं में बनी हुई हैं। कुछ समय पहले कविता और रुबिना के बीच खूब लड़ाई हुई थी। जिसमें कविता ने अभिनव को लेकर कई ऐसी बातें कही थी। जिस सुन रुबिना आग बबुला हो गई थीं। इस झगड़े के बाद कविता घर से बेघर हो गई थीं, लेकिन अब कविता के पति ने अभिनव को लेकर एक शॉकिंग खुलासा किया है। जिसे सुन सभी काफी हैरान हैं।

कविता के पति रोनित बिश्वास (Ronnit Biwas) ने ट्विटर पर अभिनव शुक्ला ( Abhinav Shukla ) को लेकर कई गंभीर आरोप लगाए हैं। रोनित ने एक नहीं बल्कि कई ट्वीट्स किए हैं। जिसमें उन्होंने कहा है कि 'उन्हें लगता है कि अब सच्चाई सबके सामने आनी चाहिए। टीवी पर दिखाई देना वाला अभिनव जेंटलमैन नहीं है। उन्होंने बताया कि अभिनव को शराब की बुरी लत है। उन्होंने कई बार नशे में धुत होकर उनकी पत्नी कविता को कई बार फोन भी किए हैं। वह कई बार आधी रात में उनसे मिलना की इच्छा भी जताते थे। उन्होंने बताया कि एक बार तो अभिनव ने उन्हें इतना परेशान किया कि उन्हें पुलिस में शिकायत तक दर्ज करवानी पड़ी थी।'

वहीं दूसरे ट्वीट में रोनित लिखते हैं कि 'अभिनव वही इंसान हैं कि जिसने उनसे भीख मांगी थी। वह उनके घर मदद मांगने के लिए भी आए थे।' रोनित बताते हैं कि 'अभिनव एक फिल्म बनाना चाहते थे। उनकी फिल्म में काम करने के लिए उन्होंने उनसे कोई फीस नहीं ली। उन्होंने अपने ही घर में शूटिंग करने की परमिशन भी दी। अभिनव के घर में कोई प्रॉब्लम थी, तो वह शूटिंग पूरी नहीं कर पाया।' रोनित कहते हैं कि 'शो में अब अभिनव कविता से बदला लेने की बात कह रहे हैं। वह खुद को मर्द बताते हैं। तो क्या यह वाकई सच है।'

यह भी पढ़ें- ट्रोल होने के बाद Kangana Ranaut के बदले तेवर, ट्वीट कर किसानों और पंजाब के लोगों के साथ दिखाई हमदर्दी

कविता कौशिक के पति के इन खुलासों के बाद से सोशल मीडिया पर हलचल सी शुरु हो गई है। सभी का कहना है कि 'फाइनल तक पहुंचे अभिनव की जीत पर कहीं यह खुलासे भारी ना पड़ जाए।' आपको बता दें हाल ही में घर में एक टॉस्क हुआ था। जिसमें सभी कंटेस्टेंट्स को अपनी जिंदगी से जुड़े एक राज का खुलासा करना था। जिसमें रुबिना ने बताया था कि वह और अभिनव इस दिसंबर तलाक लेने वाली थीं। जिसे सुन सभी काफी हैरान हो गए थे।