21 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Kaun Banega Crorepati 11: KBC के रजिस्ट्रेशन के लिए अमिताभ ने पूछा 10वां सवाल

इस वीडियो में अमिताभ बच्चन रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया का 10वां सवाल पूछ रहे हैं। इस सवाल का सही जवाब .....

2 min read
Google source verification
AMITABH BACHCHAN IN KBC

AMITABH BACHCHAN IN KBC

मशहूर टीवी शो 'कौन बनेगा करोड़पति 11' जल्द ही शुरू होने वाला है और इसके लिए रजिस्ट्रेशन 1 मई से शुरू हो गए है। इस बार भी केबीसी 11 को महानायक अमिताभ बच्च्न होस्ट कर रहे है। शो में शामिल होने के लिए पहला सवाल बुधवार (1 मई) को सोनी टीवी पर प्रसारित किया गया।

हाल ही में सोनी टीवी ने अपने वैरिफाइड ट्विटर हैंडल से एक वीडियो ट्वीट किया है। इस वीडियो में अमिताभ बच्चन रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया का 10वां सवाल पूछ रहे हैं। इस सवाल का सही जवाब 11 मई की रात 9 बजे तक देकर आप भी केबीसी के लिए रजिस्टर कर सकते हैं। अमिताभ द्वारा केबीसी-11 के लिए पूछा गया 10वां सवाल है...


कौनसा खेल कृति सनन और कार्तिक आर्यन की एक फिल्म का शीर्षक भी है?

A- लुका छुपी

B- सांप सीढ़ी

C- चोर सिपाही

D- गिल्ली डंडा

इस प्रश्न का जवाब देने के लिए कंटेस्टेंट्स को 509093 पर KBC (स्पेस) सही जवाब (A,B,C या D)(स्पेस)उम्र(स्पेस)आपका जेंडर(मेल, फीमेल, अदर्स) लिख कर भेजना होगा। इस सवाल का जवाब 11 मई रात 9 बजे तक देना होगा। इसके अलावा फैंस Sonyliv ऐप फॉर्म भरकर या IVR और SMS के जरिए ऑफलाइन रजिस्टर कर सकते है।