
kbc 11
टेलीविजन के पॉपुलर शो 'कौन बनेगा करोड़पति' के 11वें सीजन में 18 अक्टूबर के एपिसोड में पहली बार किसी कंटेस्टेंट की एक्सपर्ट की राय लाइफलाइन भी काम नहीं आई। प्रतियोगी से पूछे गए सवाल का एक्सपर्ट वरिष्ठ पत्रकार राहुल देव भी जवाब नहीं दे सकें। छत्तीसगढ़ से आए प्रतियोगी जालिम साय केबीसी से मात्र 6.40 लाख रुपए ही जीत पाए। उन्होंने बॉलीवुड से जुड़ा सवाल पर खेला छोड़ दिया था। आपको पता दें कि केबीसी में पूछा गया कि 'सबसे ज्यादा फिल्मी गाने लिखने का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड किस गीतकार के नाम है?' इस सवाल के चार विकल्प थे- ए. गुलजार बी. जावेद अख्तर सी. समीर और डी. अंजान।
जब जालिम इस सवाल का जवाब नहीं दे सके तो उन्होंने एक्सपर्ट राहुल देव से मदद ली। राहुल ने कहा कि मनोरंजन विषय से उन्हें थोड़ा डर लगता है। उन्होंने कहा कि जहां तक मेरा अंदाजा है, इसमें गुलजार सही जवाब हो सकते हैं। लेकिन आखिर में उनकी राय थी कि जालिम को खेल छोड़ देना चाहिए। क्योंकि वो खुद अपने जवाब को लेकर बहुत विश्वास में नहीं हैं।
इस सवाल का सही जवाब गीतकार समीर ही थे। उन्हीं के नाम सबसे ज्यादा गाने लिखने के गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड है। जबकि गुलजार, अंजान या जावेद अख्तर ने इनकी तुलना में कम गाने लिखे हैं।
Published on:
19 Oct 2019 05:05 pm
बड़ी खबरें
View AllTV न्यूज
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
