
kbc 9
जैसा की हम सब जानते हैं अब टीआरपी में सबसे आगे रहने वाला शो कौन बनेगा करोड़पति खत्म होने वाला है। ऐसे में हर दिन ये शो कुछ नया करके लोगों को एन्टरटेंट करता दिखाई देता है। बता दें आज के आने वाले स्पेशल एपिसोड में अमिताभ बच्चन जमकर मस्ती और सामाजिक कार्यकर्ता के काम करते दिखाई देंगे। आज के स्पेशल एपिसोड में बिग बी के साथ एक्ट्रेस तापसी पन्नू और हाईवे मसीहा के नाम से मशहूर डॉ. सुब्रतो दास नजर आएंगे।
बता दें एकट्रेस तापसी पन्नू पहले भी पिंक फिल्म में अमिताभ बच्चन की के साथ काम कर चुकी हैं। वहीं डॉ. सुब्रतो दास गुजरात के वडोदरा के रहने वाले हैं. डॉ. सुब्रतो दास अमिताभ बच्चन को अपनी कहानी सुनाते नजर आएंगे।
एपिसोड में वे बिग बी को अपनी जिंदगी से जुड़ी एक खास कहानी बताएंगे। वे बताएंगे की,- कुछ साल पहले वे फैमिली के साथ खंबात से लौट रहे थे। लेकिन एक हादसे का शिकार हो गए और वे चार घंटे तक बिना किसी मदद के वहीं पड़े रहे। काफी समय बाद एक दूधिया वहां से गुजरा तो उसने अपनी मोटरसाइकिल रोकी और एक बस को रुकवाया. इस तरह संस्था- लाइफलाइन फाउंडेशन का जन्म हुआ।
यही नहीं इस घटना को सुनकर अमिताभ बच्चन भी डॉ. सुब्रतो दास से अनुरोध करेंगे की इसी तरह लोगों की जान बचाते रहें। इसके बाद डॉ. दास के बेटे सुकांतो दास घायल इनसान को सीपीआर देने की प्रक्रिया शो के दौरान बताएंगे।
बता दें ये शुक्रवार का शो रोड सेफ्टी पर फोकस होगा। अमिताभ बच्चन भी रोड सेफ्टी से जुड़ी एक खास बात जनता संग शेयर करेंगे।
शो के दौरान वे बताएंगे की कई बार वे उन लोगों को रोक लेते हैं जो सिग्नल तोड़ देते हैं और उन्होंने कहा कि वे ऐसा करते रहेंगे। इस गंभीर बातचीत के दौरान तापसी पन्नू भी शो में एन्टरटेन्मेंट करती नजर आएंगी।
Published on:
28 Oct 2017 11:36 am
बड़ी खबरें
View AllTV न्यूज
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
