27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बच्चियों को मारने को लेकर केबीसी में हुआ दर्दनाक खुलासा जिसे सुनकर हर कोई हो गया हैरान!

कौन बनेगा करोड़पति सीजन 11 में आए समाजसेवक श्याम सुन्दर पालीवाल केबीसी में हुआ दर्दनाक खुलासा

2 min read
Google source verification
kbc-11shyam_sunder.jpeg

नई दिल्ली। कौन बनेगा करोड़पति सीजन 11 में हर शुक्रवार को समाज से जुड़े रहने वाले वो कर्मवीर लोगों की एंट्री होती है जिन्होनें अपनी मेहनत और जज्बे के बल पर समाज को एक नई दिशा प्रदान करने की कोशिश की है। उऩ्हीं में से एक समाजसेवक श्याम सुन्दर पालीवाल ने केबीसी में एंट्री ली। उनका साथ देने के लिए टीवी एक्ट्रेस साक्षी तंवर पहुंचीं। उन्होंने इस शो पर आने के बाद एक ऐसी घटना का कुलासा किया जिसे सुनकर अमिताभ बच्चेन के पैरों तले जमी ही खिसक गई। हर मौजूद लोग इस बात को सुनकर हैरान रह गए।
श्याम सुंदर के साथ आई उनकी पत्नी ने अपनी गाव की कुछ बातों का उजागर किया। उन्होनें बताया कि जब भी उनके गांव के किसी घर में लड़की का जन्म होता था तो लोग इसकी कलकारी को सुनने के लिये कतई तैयार नही रहते थे। और उसे मारने के लिए एक तरकीब का इस्तेमाल करते थे। श्याम सुंदर ने कहा कि बच्ची के पैदा होने के बाद उसके मुंह में जौ का दाना डाल दिया जाता था जिससे बच्ची के गले में इंफेक्शन और सूजन होने लगती थी। इसके चलते बच्चियों की मौत हो जाती थी। उनकी पत्नी ने ये भी बताया कि उनके गांव में 14 साल बाद बारात आई थी क्योंकि लड़कियों को पैदा होते ही इस गांव में मार दिया जाता था।

गौरतलब है कि अपनी बेटी को खो देने के बाद श्याम सुंदर काफी सदमे में थे लेकिन उन्होंने इस घटना के बाद बेटियों के महत्व को लेकर लोगों को जागरुक किया। श्याम सुन्दर ने बताया कि गांव में जब किसी के घर बेटी होती है और अगर लोग इस बात से परेशान होने लगते थे तो हम सब गाजे-बाजे के साथ उनके घर ये बताने जाते हैं कि आपको जश्न मनाना चाहिए क्योंकि आपके घर में लक्ष्मी आई है। इतना ही नहीं वो उस लड़की के नाम पर 111 पौधे भी लगाते हैं। इसी तरह श्याम सुन्दर, घर की हरियाली का बनाये रखने के साथ गाव में भी प्रकृति को बचाने की कोशिश कर रहे हैं। अमिताभ बच्चन ने उनके इन प्रयासों की काफी प्रशंसा की। इसके अलावा वहां मौजूद एक्ट्रेस साक्षी तंवर ने भी पर्यावरण और बेटियों के लिए किए जा रहे कार्यों को लेकर उनकी सराहना की।