28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

KBC 11: गणित की टीचर आसान सवाल का जवाब नहीं दे पाईं ,सात करोड़ जीतने का था दावा

केबीसी 11 में जब अमिताभ बच्चन ने पूछा सवाल अश्विनी भोसले फास्टेस्ट फिंगर फर्स्ट जीतकर हॉट सीट पर बैठीं

less than 1 minute read
Google source verification
kbc-11_math_teacher_final.jpeg

नई दिल्ली। केबीसी 11 में इस बार जहां एक से बढ़कर एक धुरधंर खिलाड़ी हिस्सा लेकर बड़ी राशि जीतकर जा रहे है तो वही कुछ अपने आत्मविशवास को खो देने के बाद कम राशि जीत कर ही अपने आप को खुश करने की कोशिश कर रहे है। इन्ही में से एक महाराष्ट्र के कल्याण की रहने वालीं अश्विनी भोसले फास्टेस्ट फिंगर फर्स्ट जीतकर हॉट सीट पर बैठीं। अमिताभ बच्चन के सामने पहुंचकर वो इतनी ज्यादा खुश हो गई कि वो चप्पल पहनना ही भूल गईं। तब अमिताभ बच्चन ने अश्विनी से कहा हैं कि 'आप अपनी चरण पादुका भूल आईं है।' अमिताभ की ये बात सुनकर सभी हंसने लगते हैं।
केबीसी में दिखाए जाने वाले वीडियो में अश्विनी दावा करती हैं कि वो सात करोड़ रुपये जीत लेंगी। अमिताभ बच्चन उनसे पूछते हैं कि 'आप बच्चों को कौन सा विषय पढ़ाती हैं?' तो अश्विनी बताती हैं कि वो बच्चों को सारे विषय पढ़ाती हैं। अमिताभ कहते हैं कि 'आप बहुत गुणी हैं जो इतना सबकुछ जानती हैं।'
अश्विनी बच्चों को सभी विषयों के ट्यूशन पढ़ाती हैं लेकिन वो दूसरी या तीसरी कक्षा के सवाल पर ही अटक गईं।
उनके लिये सवाल था- इनमें से किसका मान सबसे अधिक है?
a. 100-1
b. 200-111
c. 300-222
d. 400-333
इस सवाल का जवाब देने के लिये वो बीच में ही अटक गई और ऑडियंस पोल लाइफलाइन का इस्तेमाल किया। इसका सही जवाब था- '100-1'
इसके बाद अश्विनी भोसले ने अमिताभ के द्वारा पूछे जाने वाले कुछ सवालों का सही जबाब देकर जल्दी ही खेल से क्विट कर लिया और वो केवल 1.60 लाख जीतने में कामयाब रहीं।