
एक्ट्रेस Ketki Dave के पति Rasik Dave का हुआ निधन
‘आमदनी अठन्नी, खर्चा रुपैया’ फिल्म में जॉनी लीवर (Johnny Lever) की पत्नी का किरदान निभाने वाली केतकी दवे (Ketki Dave) के पति रसिक दवे (Rasik Dave) का 65 साल की उम्र में निधन हो गया. उन्होंने 29 जुलाई की रात अंतिम सांस ली. सामने आ रही खबरों की माने तो रसिक दवे का किडनी फेलियर की वजह से निधन हो गया. रसिक पिछले काफी लंबे समय से किडनी की बीमारी से जूझ रहे थे और पिछले दो साल से वो डायलिसिस पर थे, जिसके उन्होंने कल रात अपनी आखिरी सांस ली और दुनिया को अलविदा कह दिया.
रसिक दवे इंडस्ट्री के एक जाने-माने एक्टर्स में से एक थे. उन्होने कई टीवी सीरियल्स के साथ-साथ कई फिल्मों में भी काम किया है. रसिक दवे ने अपने करियर की शुरुआत एक गुजराती फिल्म ‘पुत्र वधू’ से की थी, जिसके बाद उन्होंने कई गुजराती फिल्मों में भी काम किया. इसके बाद उन्होंने फिल्म 'मासूम' फिल्म से बॉलीवुड में कदम रखा.
इतना ही नहीं रसिक दवे ने दूरदर्शन के फेमस सीरियल ‘महाभारत’ (Mahabharat) में ‘नंदा’ का किरदार निभाया था, जिसको बेहद पसंद किया गया था और उन्होंने इसी किरदार से दर्शकों के दिलो में अपनी एक खास जगह बनाई थी. इसके अलावा रसिक को दूरदर्शन के ही फेमस जासूसी शो ‘ब्योमकेश बख्शी’ में भी देखा गया था.
यह भी पढ़ें: इस एक्टर ने Umar Khalid को बताया सुप्रीम हीरो, बोले - 'मुझे गर्व है कि...'
रसिक अपनी पत्नी केतकी के साथ साल 2006 में ‘नच बलिए (Nach Baliye)’ में भी नजर आ चुके हैं. आखिरी बार रसिक दवे को सोनी टीवी पर आने वाले सीरियल ‘एक महल हो सपनों का’ में देखा गया था. रसिक और केतकी एक बेटी भी है, जिसका नाम रिद्धि दवे है.
बता दें कि रसिक दवे की पत्नी केतकी दवे भी टीवी और बॉलीवुड की जानी मानी एक्ट्रेसेस में से एक हैं. केतकी दवे स्टार प्लस के सुपरहिट शो ‘क्योंकि सास भी कभी बहू’ में नजर आ चुकी हैं. साथ ही उन्होंने शाहरुख खान के साथ फिल्म ‘कल हो न हो’ में भी काम किया है.
यह भी पढ़ें:'मैं पागल दिखती हूं जो करवा चौथ का व्रत रखूंगी', Naseeruddin Shah की पत्नी Ratna Pathak ने क्यों कही ये बात?
Updated on:
30 Jul 2022 11:29 am
Published on:
30 Jul 2022 11:27 am
बड़ी खबरें
View AllTV न्यूज
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
