25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Khatron Ke Khiladi 10 Promo: रोहित शेट्टी ने कंटेस्टेंट्स पर छोड़े शेर,सांड,गैंडे जैसे जानवर, कहा-डर की चीखे लगती है अच्छी

Khatron Ke Khiladi 10 Promo Released Rohit Shetty Is The Professor Of 'Darr Ki University'

2 min read
Google source verification
Khatron Ke Khiladi 10 Promo

Khatron Ke Khiladi 10 Promo

रोहित शेट्टी अपने पॉपुलर रियलिटी शो 'खतरों के ख‍िलाड़ी' सीजन 10 के साथ एक बार फिर दर्शकों को रोमांच का डोज देने के ल‍िए वापस आ गए हैं। हाल ही इसका का प्रोमो सामने आया है। जिसमें रोहित अपनी ‘डर की यूनिवर्सिटी’ फ्लॉन्ट करते नजर आ रहे हैं। इसमें शो के होस्ट रोहित कहते हैं कि वे डर की यूनिवर्स‍िटी के प्रोफेसर हैं। मुझे डर से चीखते हुए इंसान की आवाज बहुत अच्छी लगती है। बुल्गारिया में शूट इस रोमांचक सफर में कंटेस्टेंट्स का सामना डर की सच्ची दुनिया से होगा। रोहित कहते हैं, 'यहां डर लेगा क्लास और देगा त्रास।'

शो के प्रोमो में कंटेस्टेंट्स स्कूल यूनिफॉर्म में नजर आ रहे हैं। उनके बीच शेर जैसे खूंखार और सांड- गैंडे जैसे भारी-भरकम जानवर छोड़ दिए जाते हैं। कंटेस्टेंट्स इन जानवरों के बीच खुद को बचाते नजर आ रहे हैं। शो के कंटेस्टेंट्स का डर उनके चेहरे पर साफ जाहिर है। अब यह देखना मजेदार होगा कि कौन इस डर के आगे टिकेगा और कौन डर जाएगा।

इस बार शो में करण पटेल, करिश्मा तन्ना, आरजे मलिष्का, अदा खान, श‍िविन नारंग, बलराज स्याल, धर्मेश, रानी चटर्जी, तेजस्वी प्रकाश, अमृता खानविलकर, हाफ‍िज कसीफ शामिल हैं। शो के खतरनाक स्टंट्स बुल्गारिया में शूट किए गए हैं। यह 22 फरवरी से कलर्स पर ब्रॉडकास्ट किया जाएगा।