21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

KKK 14 Eviction:  रोहित शेट्टी के शो से आदिती शार्मा हुई बाहर, भाभी जी और कृष्णा की हुई वापसी

Khatron Ke Khiladi 14 Eviction: रोहित शेट्टी के रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी 14 से आदिती शर्मा का सफर खत्म हो गया है।

2 min read
Google source verification

मुंबई

image

Aug 19, 2024

Aditi Sharma

Aditi Sharma

Khatron Ke Khiladi 14 Eviction: रोहित शोट्टी का रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी 14 से एक्ट्रेस आदिती शर्मा का सफर समाप्त हो गया है। इसके पहले शो से दो कंटेस्टेंट शिल्पा शिंदे और कृष्णा श्राफ एलिमिनेट हुए थे। शो के पहले हफ्ते ही एक्टर आसिम रियाज को भी उनके गलत बिहेवियर की वजह से घर से बाहर कर दिया गया था।

'खतरों के खिलाड़ी 14' से एलिमिनेट हुई आदिती शर्मा

रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी 14 से एक्ट्रेस अदिती शर्मा एलिमिनेट हो गई है। आदिती शर्मा को शालीन भनोट के अपोजिट में साथ स्टंट करना था। रोहित शोट्टी द्वारा दिए गए फियर फंदे को शालीन भनोट से वो हार गई। फियर फंदा हारने के बाद उनको बाहर जाना पड़ा। सीजन 14 शुरू होने पर ही आदिती शर्मा को सबसे कमजोर कंटेस्टेट बताया जा रहा था। आदिती पहले भी एविक्ट हो गई थी जिसमें फिर रोहित शोट्टी ने एलिमिनेशन को कैंसल कर दिया था जिस वजह से आदिती बच गई थी।

य़ह भी पढ़ें: 81 साल की उम्र में भी अमिताभ बच्चन कर रहे हैं काम, एक्टर ने खुद असली वजह का किया खुलासा

'खतरों के खिलाड़ी 14' बना 'बिग बॉस'

रोहित शोट्टी का रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी 14 स्टंट और एक्शन गेम का शो है लोकिन इस बार के सीजन के कंटेस्टेटस् ने बिग बॉस बनाकर रख दिया है। सीजन के शुरुआत में ही आसिम रियाज ने काफी निगेटीविटी फैलाई थी जिसके चलते उनको बाहर निकाल दिया गया था। इसके बात कई खिलाड़ियों की आपस में बहस होती हुई दिखी जिसके वजह से फैंस को इस बार का सीजन कुछ खास पसंद नहीं आ रहा है।

शिल्पा और कृष्ण की हुई रीएंट्री

खतरों के खिलाड़ी 14 से दो कंटेस्टेट एलिमिनेट हुए थे पहले शिल्पा शिंदे दुसरी कृष्ण श्राफ। इस हफ्ते एलिमिनेट हुए दोनों कंटेस्टेट को में बुला लिया गया है। पहले की तरह ही शिल्पा शिंदे और कृष्ण श्राफ बाकी के कंटेस्टेट के साथ आने वाले हफ्ते में गेम खेलेगें। शो खतरों के खिलाड़ी 14 में इतने बदलाव को देखते हुए फैंस इस सीजन को बायस बता रहे हैं।