12 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Khatron ke Khiladi 9 winner : पुनीत को ट्रॉफी के साथ मिले 20 लाख रुपए और स्विफ्ट कार

पुनीत पाठक को 'खतरों के खिलाड़ी' सीजन 9 की ट्रॉफी, 20 लाख रुपए और चमचमाती मारुती सुजुकी स्विफ्ट भी....

2 min read
Google source verification
punit j pathak

punit j pathak

टीवी का स्टंट रियलिटी शो 'Khatron ke Khiladi' सीजन 9 का ग्रैंड फिनाले खत्‍म हो गया। 'खतरों के खिलाड़ी' सीजन 9 का खिताब Puneet Pathak ने अपने नाम कर लिया। टॉप 3 फाइनलिस्ट में पुनीत जे पाठक, रिद्धिमा पंडित और आदित्य नारायण के बीच मुकाबला था। लेकिन पुनीत सबको हराकर शो के विनर बन गए हैं।

पुनीत पाठक को 'खतरों के खिलाड़ी' सीजन 9 की ट्रॉफी 20 लाख रुपए और चमचमाती मारुती सुजुकी स्विफ्ट भी दी गई। इस कार की कीमत 4.99 से 8.85 लाख तक है। फिनाले के आखिर में आदित्य नारायण ने पुनीत को कड़ी टक्कर दी थी। लेकिन टास्क टाइमिंग के गेप की वजह से पुनीत ने 'खतरों के खिलाड़ी' सीजन 9 के विनर का खिताब अपने नाम कर लिया।

View this post on Instagram

Happy for the #kkk9 winner #punitjpathak ?

A post shared by kkk (@khatra_khatra_khatra) on

सोशल मीडिया पर भी कंटेस्‍टेंट्स पुनीत जे पाठक और आदित्य नारायण के बीच जबरदस्त टक्कर थी। दोनों के फैन्स लगातार अपने-अपने कंटेस्टेंट को विनर बनाने की डिमांड रख रहे थे। सोशल मीडिया पर लगा रहे कयास के मुताबिक आदित्य नारायण के व‍िजेता बनने की खबरें भी सामने आ रही थीं।

हालांकि पुनीत के फैन्स भी उनके लिए लगातार खड़े थे। बता दें, 'खतरों के खिलाड़ी' का ये नौंवा सीजन था लगातार इसे रोहित शेट्टी होस्‍ट करते आ रहे हैं। 'खतरों के खिलाड़ी 9' को फिल्म निर्देशक रोहित शेट्टी (Rohit Shetty) होस्ट करते हैं। रविवार रात 9 बजे से इसका ग्रैंड फिनाले शुरू हुआ। फिनाले में अक्षय कुमार भी खतरनाक स्टंट करते नजर आए।