
Khatron ke Khiladi
छोटे पर्दे का सबसे खतरनाक शो 'Khatron Ke Khiladi' का सीजन 9 इन दिनों और ज्यादा रोमांचित होता जा रहा है। ताजा एपिसोड में शो के होस्ट Rohit Shetty ने ऐसा टास्क दिया कंटेस्टेंट्स की हालत खराब हो गई। इस खतरनाक टास्क के कारण दो महिला प्रतियोगी की जान पर बन आई। इस टास्क के दौरान Bharti Singh और Jasmin Bhasin की हालत देखने लायक थी। रोहित ने इस एपिसोड में बताया कि दो वाइल्ड कार्ड एंट्री भी शो में हिस्सा होंगी।
बता दें कि आदित्य नारायण और ऐली गोनी वाइल्ड कार्ड के जरिए इस शो में शामिल हुए है। दोनों इसी एपिसोड से धमाकेदार एंट्री करेंगे। रोहित सभी कंटेस्टेंट को टास्क के बारे में बताते हैं और इसे ग्रुप में परफॉर्म करने के लिए कहते हैं। भारती और शमिता शेट्टी को इसके लिए कैप्टन बनाते है। भारती अपनी टीम में पुनीत, रिद्धिमा और एली को चुनती है और शमिता अपनी टीम में विकास, आदित्य और जैस्मिन को शामिल करती हैं।
रोहित सभी को चेतावनी देते हुए कहते हैं कि जो टीम इस टास्क में हारेगी वो सीधा शो से बाहर हो जाएगी। पहले राउंड में सभी शानदार तरीके से अपना काम पूरा करते हैं। इस राउंड में भारती की टीम को 20 अंक मिले हैं। जैस्मिन को टास्क में गर्दन पर चोट आईं।
अगले टास्क के लिए प्रतियोगी को हथकड़ी लगाकर एक एयरबैग में जाना पड़ता है। टास्क के दौरान ही भारती पैनिक हो जाती है और उन्हें अस्थमा अटैक आ जाता है। इस टास्क में शमिता की टीम को 10 प्वाइंट्स मिल जाते हैं। इस शो के आने वाले एपिसोड बहुत ही खतरनाक होंगे। इस शो की टीआरपी लगातार बढ़ी जा रह है और ये पहले नंबर पर बरकरार है।
Updated on:
18 Feb 2019 09:01 pm
Published on:
18 Feb 2019 12:02 pm
बड़ी खबरें
View AllTV न्यूज
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
