
Jasmin Bhasin
स्टंट शो 'Khatron Ke Khiladi 9'इन दिनों काफी सुर्खियां बटोर रहा है। टीआरपी में शीर्ष पर चले रहे इस शो के हर एपिसोड में नया ट्विस्ट देखने को मिल रहा है। हाल ही में देखा गया कि इस शो में दो एक्ट्रेसेस आपस में भिड़ी गईं। दोनों एक्ट्रेसेस की कैटफाइट को देखकर वहां सभी हैरान रह गए। बीते वीकेंड एपिसोड में Shamita Shetty और Jasmin Bhasin के बीच कोल्ड वॉर देखने को मिली। दोनों रोहित शेट्टी के सामने ही आपस में भिड़ गईं।
टीम को दो भागों में बाटा गया था। शमिता शेट्टी और भारती सिंह को अगल-अलग ग्रुप की कैप्टन बनाया गया। इस दौरान स्टंट को लेकर दोनों कंटेस्टेंट्स के बीच जंग छिड़ गई। पहले स्टंट में शमिता जाना चाहती थीं। लेकिन तब जैस्मिन ने कहा कि वो ये स्टंट करेंगी। अंडर वॉटर स्टंट में जैस्मिन को गर्दन में चोट लग जाती है। पेंच फंसता है दूसरे स्टंट में। शमिता की टीम से दो कंटेस्टेंट को ये इलेक्ट्रिक शॉक वाला स्टंट करना था।
वहीं तीसरे स्टंट तक दोनों के बीच लड़ाई बढ़ जाती है और एलिमिनेशन राउंड में शमिता शेट्टी और जैस्मिन में से किसी एक जाना पड़ता है और दोनों ही इसे करने से मना करती हैं। वहीं अंत में रोहित शेट्टी कैप्टन शमिता को तुरंत फैसला लेने को कहते हैं तब शमिता, जैस्मीन को ये स्टंट करने को भेजती हैं और उस समय गुस्से में जैस्मीन स्टंट को बेहतरीन तरीके से अंजाम देती हैं।
Published on:
21 Feb 2019 04:05 pm
बड़ी खबरें
View AllTV न्यूज
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
