24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

khatron ke khiladi : फाइनलिस्ट ने स्टंट करने से पहले बनाए बहाना तो भड़के रोहित शेट्टी

जारी किए गए प्रोमो में जैस्मिन भसीन शो को होस्ट कर रहे रोहित शेट्टी से कहती है कि मुझे जुखाम है....

2 min read
Google source verification
khatron ke khiladi

khatron ke khiladi

स्टंट शो 'khatron ke khiladi 9' इन दिनों काफी सुर्खियां बटोर रहा है। यह शो अपने अंतिम पडाव की ओर है। दर्शक इस शो को बहुत पसंद कर रहे है और यह टीआरपी की लिस्ट में सबसे ऊपर चल रहा है। शो के हर एपिसोड में अब एक से बढ़कर एक खतरनांक स्टंट देखने को मिल रहे है जो दर्शकों का खूब मनोरंजन कर रहे हैं। कलर्स चैनल पर हाल ही में एक प्रोमो जारी किया गया है जो जबरदस्त वायरल हो रहा है।

जारी किए गए प्रोमो में जैस्मिन भसीन शो को होस्ट कर रहे रोहित शेट्टी से कहती है कि मुझे जुखाम है। यह सुनकर रोहित शेट्टी बहुत गुस्सा करते है। रोहित कहते है कि इसको जुखाम है, उसका पैर टूटा हुआ, उसको डर लग रहा है, इसका शोल्डर टूटा हुआ, इसको स्टंट करना ही नहीं है। किसी को समझ में आ रहा कि क्या करना है, तो मैं करू फिनाले। यह सुनकर सभी प्रतियोगी जोर से हंसने लगते है।

आपको बता दें कि अभिनेत्री शमिता शेट्टी ने 'टिकट टू फिनाले' जीतकर सीधे शो के फाइनल राउंड में एंट्री पा ली है। शमिला ने इस टिकट की तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की थी। फिनाले का टिकट पाने के लिए शमिता शेट्टी और जैस्मीन भसीन आमने-सामने थीं।

इस टिकट को पाने के लिए दोनों को एक डूबती हुई कार में से खुद को अनलॉक करना था। अपने साथ ही इन्हें बगल की सीट से टेडी बियर को भी निकालना था।