
Rohit shetty
टीवी का चर्चित रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी का 10वां सीजन जल्द ही प्रसारित होने वाला है। इसकी शूटिंग बुल्गारिया में चल रही है। पिछले सीजन की शूटिंग अर्जेंटीना में हुई थी और विनर रहे थे डांसर-कोरियोग्राफर पुनीत पाठक। इस सीजन में टीवी एक्ट्रेस करिश्मा तन्ना भी पार्टिसिपेट कर रही हैं। हाल ही उन्होंने शो का प्रोमो शूट किया।
'खतरों के खिलाड़ी' सीजन 10 के प्रोमो शूट की तस्वीरें एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं। इनमें वे स्कूल ड्रेस में नजर आ रही हैं। फोटो के साथ कैप्शन में उन्होंने लिखा,'मुझे वापस स्कूल ले चलो...प्लीज ।' रिपोर्ट के अनुसार, इस सीजन में करिश्मा तन्ना के अलावा अमृता खानविलकर, आरजे मलिष्का, रानी चटर्जी, करन पटेल, अदा खान, शिविन नारंग, धर्मेश येलांडे, तेजस्वी प्रकाश और बलराज सयाल इसमें कंटेस्टेंट्स के रूप में हिस्सा लेंगे।
बता दें कि 'खतरों के खिलाड़ी' सीजन 9 की शूटिंग अर्जेंटीना में हुई थी। उस सीजन में श्रीसंत, विकास गुप्ता, जैन इमाम, जैस्मिन भसीन, अली गोनी, रिदिमा पंडित, आदित्य नारायण, भारती सिंह, हर्ष लिंबाचिया और अविका गौर जैसे कंटेस्टेंट ने हिस्सा लिया था।
Published on:
11 Jan 2020 06:46 pm
बड़ी खबरें
View AllTV न्यूज
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
