18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Khatron Ke Khiladi Season 10: भोजपुरी एक्ट्रेस के बाद कपिल शर्मा के इस को-स्टार की हुई छुट्टी

फिलहाल Khatron Ke Khiladi Season 10 की शूटिंग बुल्गारिया में चल रही है। खबरों की मानें तो अब तक इस पॉपुलर शो से दो एलिमिनेशन हो चुके हैं।

2 min read
Google source verification
Khatron Ke Khiladi Season 10

Khatron Ke Khiladi Season 10

मुंबई। रियलिटी टीवी शो 'खतरों के खिलाड़ी 10' ( Khatron Ke Khiladi Season 10 ) में बड़ा उलटफेर हुआ है। रोहित शेट्टी ( Rohit Shetty ) के इस शो में 2 कंटेस्टेंट की छुट्टी हो गई है। फिलहाल शो की शूटिंग बुल्गारिया में चल रही है। खबरों की मानें तो अब तक इस पॉपुलर शो से 2 एलिमिनेशन हो चुके हैं।

एक वेबसाइट की खबर के मुताबिक, भोजपुरी एक्ट्रेस रानी चटर्जी ( Rani Chatterjee ) पहले ही बाहर हो चुकी हैं। अब बताया गया है कि कपिल शर्मा के साथ शोज में नजर आ चुके एक्टर-कॉमेडियन बलराज स्याल ( Balraj Sayal ) का भी एलिमिनेशन हो गया है। बलराज की छुट्टी दूसरे सप्ताह में नहीं होकर तीसरे सप्ताह में होगी। कहा जा रहा है कि दूसरे वीक में एलिमिनेशन नहीं किया जाएगा।

बलराज स्याल हैं कपिल के को-स्टार

बलराज स्याल पंजाबी फिल्मों में जाना-माना चेहरा हैं। पंजाबी मूवी 'कबड्डी', 'वो हीर एंड हीरो' से फेमस हुए बलराज 'कॉमेडी नाइट्स बचाओ', 'कॉमेडी नाइट्स विद कपिल' और 'कॉमेडी नाइट्स लाइव' में नजर आ चुके हैं। बलराज पंजाबी मूवीज के लिए डायलॉग्स भी लिख चुके हैं।

खतरों के खिलाड़ी 10 में रानी चटर्जी और बलराज स्याल सहित करण पटेल, धर्मेश येलांदे, अदा खान, अमृता खानविलकर, तेजस्वी प्रकाश, करिश्मा तन्ना, शिविन नारंग, आरजे मलिष्का जैसे टीवी स्टार्स नजर आएंगे।

सीजन 8 और 9 के विनर्स
आपको बता दें कि खतरों के खिलाड़ी सीजन 8 के विजेता शांतनु माहेश्वरी ( Shantanu Maheshwari ) थे। जबकि सीजन 9 को कोरियोग्राफर पुनीत पाठक ( Punit Pathak ) ने जीता था। नए सीजन 10 के लिए भी प्रतिभागियों ने कमर कस रखी है।