12 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

‘खतरों के खिलाड़ी’ सीजन 9: विवादित क्रिकेटर से लेकर चर्चित कॉमेडियन तक लगाएंगे जान की बाजी, जानिए कंटस्टेट्स की पूरी लिस्ट

इस एडवेंचर से भरे शो को फिल्मकार रोहित शेट्टी होस्ट करते नजर आएंगे।

2 min read
Google source verification

image

Amit Kumar Singh

Jul 12, 2018

khatron ke khiladi season 9

khatron ke khiladi season 9

चर्चित रिएलिटी शो 'खतरों के खिलाड़ी सीजन 9' जल्द ही दस्तक देने वाला है।हाल ही में शो में हिस्सा लेने जा रहे 12 सेलेब्स की एक लिस्ट सामने आई है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक इन सभी सेलेब्स के नामों पर मोहर लग चुकी है।इस एडवेंचर से भरे शो को फिल्मकार रोहित शेट्टी होस्ट करते नजर आएंगे। शो में जाने-माने चेहरे इस दौरान अपने अंदर के छिपे हुए डर से लड़ते हुए नजर आएंगे।

बड़ा खुलासा: इस वजह से हुई डॉ. हाथी की मौत, डॉ. ने बताई सच्चाई

ये चर्चित चेहरे आएंगे नजर

शो में पार्टिसिपेट करने जा रहे कंटेस्टेट्स की बात करे तो इस बार कॉमेडी क्वीन भारती सिंह अपने पति हर्ष लिंबाचिया के साथ नजर आने वाली हैं। इसके अलावा टीवी स्टार जैन इमाम और जास्मीन भसीन की जोड़ी भी नजर आएगी। इससे पहले इस जोड़ी को टीवी शो टशन-ए-इश्क में देखा गया। खतरों के खिलाड़ी के इस सीजन में 'बिग बॉस 11' फेम विकास गुप्ता भी नजर आने वाले हैं। तो वहीं बालिका वधू फेम अविका गौर, 'बहू हमारी रजनीकांत' स्टार रिद्धिमा पंडित और 'ये है मोहब्बतें' की एली गोनी भी शो में नजर आएंगे।

संजू की सफलता से गदगद हुए हिरानी, आमिर से नाता तोड़ रणबीर के साथ बनाएंगे 5 फिल्में !

अगले हफ्ते से शुरु होगी शूटिंग
साथ ही शिल्पा शेट्टी की बहन शमिता शेट्टी भी अपना टशन दिखाने 'खतरों के खिलाड़ी' में दिखेंगी। सिंगर और एक्टर आदित्य नारायण और कोरियोग्राफर और एक्टर पुनीत पाठक भी शो में डर का सामना करते नजर आएंगे। इसके अलावा शो में विवादों में रहे क्रिकेटर श्रीसंत भी खतरों के खिलाड़ी की टीम का हिस्सा बनेंगे। ये सभी सितारे शो के लिए 11 जुलाई को अर्जनटीना के लिए रवाना होंगे। बता दें खतरों के खिलाड़ी की शूटिंग 15 जुलाई को शुरू होगी।

सिंघम' के बाद अब इस जबरदस्त रोल में धमाल मचाएंगे अजय देवगन, फिल्म का नाम सुन आमिर-अक्षय के भी छूटे पसीने!