
Kulfi Kumar Bajewala Loveline gave poison to her daughter
फेमस टीवी सीरियल Kulfi Kumar Bajewala को इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी ट्रोल किया जा रहा है। हाल के एपिसोड में दिखाया गया कि लवलीन चड्ढा खुद अपनी बेटी अमायरा को जहर पिला देती है। जिसके बाद अमायरा की हालत बेहद नाजुक हो जाती है और उसे असप्ताल में भर्ती कराना पड़ता है। सोशल मीडिया पर लोग शो को ऐसा टर्न देने पर नाराजगी जता रहे हैं।
शो में इस तरह के सीन दिखाए जाने को लेकर दर्शक बेहद खफा हैं। वहीं कुछ दर्शकों ने तो शो को बंद करने तक की मांग उठा दी है और इस लेकर लोग लगातार कमेंट कर रहे हैं। दर्शक यह बात मानने के लिए राजी नहीं है कि एक मां अपनी बेटी को ही कैसे मौत के मुंह में धकेल सकती है। फैन्स निर्माताओं से काफी नाखुश हैं। उनका मानना है कि शो का नया ट्रैक बेहूदा है। लोगों ने मेकर्स से अपील की है कि वह इस तरह के सीन पर तुरंत रोक लगाएं।
बताते चलें कि इन दिनों शो में दिखाया जा रहा है कि लवलीन अपने पति सिंकदर की लाइफ में वापस आनेे की पूरी कोशिश कर रही हैं। इस प्लान में लवलीन ने अपनी बेटी अमायरा को भी शामिल किया है। दरअसल लवलीन ने अपनी बेटी से यह वादा किया था कि वह उसे उसके पापा लौटाएगी। ऐसे में सिकंदर को ब्लैकमेल करने के लिए लवलीन ने अमायरा का इस्तेमाल किया। सिकंदर का ध्यान अमायरा की ओर खींचने के लिए लवलीन अमायरा को जहर पिलाती है।
Updated on:
15 Feb 2019 04:11 pm
Published on:
15 Feb 2019 12:35 pm
बड़ी खबरें
View AllTV न्यूज
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
