28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Kulfi Kumar Bajewala: मां बनी लवलीना ने बेटी के साथ की ऐसी हरकत, भड़क गए दर्शक

फेमस टीवी सीरियल Kulfi Kumar Bajewala को इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी ट्रोल किया जा रहा है। हाल के एपिसोड में दिखाया गया कि लवलीन चड्ढा खुद अपनी बेटी अमायरा को जहर पिला देती है। जिसके बाद अमायरा की हालत बेहद नाजुक हो जाती है और उसे असप्ताल में भर्ती कराना पड़ता है। सोशल मीडिया पर लोग शो को ऐसा टर्न देने पर नाराजगी जता रहे हैं। हाल के एपिसोड में दिखाया गया कि लवलीन चड्ढा खुद अपनी बेटी अमायरा को जहर पिला देती है।

2 min read
Google source verification
Kulfi Kumar Bajewala Loveline gave poison to her daughter

Kulfi Kumar Bajewala Loveline gave poison to her daughter


फेमस टीवी सीरियल Kulfi Kumar Bajewala को इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी ट्रोल किया जा रहा है। हाल के एपिसोड में दिखाया गया कि लवलीन चड्ढा खुद अपनी बेटी अमायरा को जहर पिला देती है। जिसके बाद अमायरा की हालत बेहद नाजुक हो जाती है और उसे असप्ताल में भर्ती कराना पड़ता है। सोशल मीडिया पर लोग शो को ऐसा टर्न देने पर नाराजगी जता रहे हैं।

शो में इस तरह के सीन दिखाए जाने को लेकर दर्शक बेहद खफा हैं। वहीं कुछ दर्शकों ने तो शो को बंद करने तक की मांग उठा दी है और इस लेकर लोग लगातार कमेंट कर रहे हैं। दर्शक यह बात मानने के लिए राजी नहीं है कि एक मां अपनी बेटी को ही कैसे मौत के मुंह में धकेल सकती है। फैन्स निर्माताओं से काफी नाखुश हैं। उनका मानना है कि शो का नया ट्रैक बेहूदा है। लोगों ने मेकर्स से अपील की है कि वह इस तरह के सीन पर तुरंत रोक लगाएं।

बताते चलें कि इन दिनों शो में दिखाया जा रहा है कि लवलीन अपने पति सिंकदर की लाइफ में वापस आनेे की पूरी कोशिश कर रही हैं। इस प्लान में लवलीन ने अपनी बेटी अमायरा को भी शामिल किया है। दरअसल लवलीन ने अपनी बेटी से यह वादा किया था कि वह उसे उसके पापा लौटाएगी। ऐसे में सिकंदर को ब्लैकमेल करने के लिए लवलीन ने अमायरा का इस्तेमाल किया। सिकंदर का ध्यान अमायरा की ओर खींचने के लिए लवलीन अमायरा को जहर पिलाती है।