27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

SHOCKING! तो इस कारण ले रही सीरियल कुमकुम की ये एक्ट्रेस अपने पति से तलाक…

SHOCKING! तो इस कारण ले रही सीरियल कुमकुम की ये एक्ट्रेस अपने पति से तलाक...

2 min read
Google source verification

image

Riya Jain

Sep 18, 2017

juhi parmar

juhi parmar

टीवी इंडस्ट्री की जानी मानी एक्ट्रेस जिन्होंने काफी साल पहले स्टार प्लस के सीरियल कुमकुम से दर्शकों के दिल में अपनी जगह बनाई, खबर है की वे जल्द ही अपने पति से अलग होने जा रही हैं। जी हां हम बात कर रहे हैं एक्ट्रेस जूही परमार की। सुनने में आया है की जूही अपने पति जो की श्रीकृष्ण के रुप में काफी मशहूर रहे हैं एक्टर सचिन श्रॉफ से तलाक लेने जा रही है। बता दें जूही और सचिन 8 साल से साथ रह रहे हैं।

Happy karwa chauth

A post shared by sachin shroff (@sachinshroff1) on

टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट की खबर के अनुसार कहा जा रहा है की टीवी की दुनिया के ये रियल लाइफ कपल पिछले एक साल से अलग रह रहे हैं। अनुमान लगाए जा रहे हैं की इनकी अलग होने की वजह आए दिन हो रही मुठभेड़ है। कहा जाता है की ये कपल काफी झगड़ा करने लगे थे जिस वजह से अंत में दोनों ने अलग होने का फैसला किया।

happy holi#i love holi#masti time

A post shared by Juhi Parmar (@juhiparmar14) on

साल 2009 में जूही परमार और सचिन श्रॉफ की शादी हुई थी। उनकी एक चार साल की बेटी भी है। उसका नाम समायरा है। वैसे कहा जाए तो ये अभी की बात नहीं है। बीच में पहले भी इस तरह की खबरें सामने आई थीं कि ये जोड़ा अलग होने वाला हैं, लेकिन दोनों ने ही इस तरह की खबर को गलत बताया था। इस बात का अंदाजा तब लगाया गया था जब जूही के कमबैक शो कर्मफल दाता शनि की लॉन्चिंग के मौके पर सचिन कहीं नजर नहीं आए थे।

अगर इन दोनों की लव स्टोरी की बात की जाए तो जूही और सचिन की मुलाकात एक टीवी शो के दौरान ही हुई थी। मुलाकात के पांच महीने बाद ही दोनों को प्यार हो गया और उन्होंने शादी का फैसला कर लिया। सचिन ने एक इंटरव्यू के दौरान अपनी लव स्टोरी के बारे में बताया था। उन्होंने बताया था की वे काफी समय तक दोस्त की तरह रहे लेकिन कुछ ही महीने बाद उन्हें ऐसा लगा जैसे वे एक-दूसरे को प्यार करते हैं। दोनों ही साथ रहने का मन बना लिया और शादी कर ली। जूही परमार और सचिन श्रॉफ ने जयपुर के एक महल ग्रेंड वेडिंग की थी।

खबरों की माने तो जूही परमार पिछले एक साल से चार साल की बेटी समायरा के साथ सचिन से अलग रह रही हैं। वे लोग जल्द ही कोर्ट में डिवोर्स की अर्जी देने वाली हैं। लेकिन अभी तक इस बारे में जूही और सचिन ने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है।