
Kumkum Bhagya
एकता कपूर के मशहूर शो ' kumkum bhagya ' को लेकर उनके फैंस इन दिनों काफी परेशान हैं। फैंस की शिकायत हैं कि अभि ( Shabir Ahluwalia ) और प्रज्ञा ( श्रीति झा ) मुश्किल से 60 साल के दिखते हैं। दो अभिनेत्रियां नेहा सिंह ( रिया ) और प्राची ( Mugdha Chaphekar ) शायह ही श्रीति झा की बेटियां की तरह दिखती हैं। शो में उनके किरदार को लेकर भी फैंस कन्फ्यूज हो रहे हैं। क्योंकि शुरू में श्रीति उर्फ प्रज्ञा को एक कॉलेज के प्रोफेसर के रूप में दिखाया जो PHD कर रही है। बाद में वह रिसेप्शनिस्ट के रूप में एक नौकरी करती नजर आई। और अब उनके कैटरिंग में काम को लेकर फैंस बहुत अपसेट है।
शो में आ रहे लगातार नए-नए ट्विस्ट फैंस को रास नहीं आ रहे हैं। इसको लेकर फैंस एक के बाद एक ट्वीट कर रहे हैं। उन्हें एकता कपूर से ऐसी उम्मीद नहीं थी कि एक शिक्षित महिला को किस प्रकार की नौकरी देनी चाहिए। किसी ने लिखा, यह वे शिक्षित लोगों का अपमान कर रही है। यह समाज में शिक्षा को लेकर अच्छा संदेश नहीं है।
बता दें कि 'कुमकुम भाग्य' TRP के मामले में शीर्ष शो में से एक रहा है। पांच साल पूरे करने वाले शो ने हाल ही में एक पीढ़ी की छलांग लगाई है।
Updated on:
27 Apr 2019 02:25 pm
Published on:
27 Apr 2019 01:51 pm
बड़ी खबरें
View AllTV न्यूज
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
