
टीवी सीरियल ‘कुंडली भाग्य’ से घर-घर में पहचान बनाने वाली एक्ट्रेस अंजुम फकीह इस वक्त अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर खबरों में बनी हुई हैं। एक्ट्रेस का हाल ही में बॉयफ्रेंड रोहित जाधव संग ब्रेकअप हो गया है। दोनों करीब पिछले 2 साल से एक-दूसरे को डेट कर रहे थे। ऐसे में अचानक दोनों के ब्रेकअप की खबरों ने फैंस को चौंका दिया है। हालांकि अभी तक अंजुम फकीह ने अपने ब्रेकअप की कोई ऑफिशियल घोषणा नहीं की है, लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कपल के करीबी सूत्र ने दोनों के ब्रेकअप की खबर दी है।
कपल के करीबियों से मिली ये जानकारी
मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, कपल के करीबी ने दोनों के ब्रेकअप की जानकारी देते हुए बताया कि दोनों एक-दूसरे के प्यार में थे, लेकिन फिर इस महीने की शुरुआत में वह एक ट्रिप पर गए थे और वहां दोनों के बीच किसी वजह से झगड़ा हुआ और उन्होंने अपनी राहें अलग कर ली। हालांकि, अभी तक इस बात का खुलासा नहीं हो पाया कि आखिर ट्रिप पर ऐसा क्या हुआ था कि दोनों का ब्रेकअप हो गया।
एक्ट्रेस ने इंटरव्यू में कही थी ये बात
एक्ट्रेस ने अपने एक इंटरव्यू में बताया था कि उनकी और बॉयफ्रेंड रोहित की मुलाकात कोविड के टाइम पर हुई थी। जब वो कुंडली भाग्य की टीम के साथ शूट करने के लिए गोवा गई थीं। उस दौरान वो रोहित से मैसेज, वीडियो कॉल पर बात किया करती थीं। उस वक्त रोहित ने अचानक गोवा आकर उन्हें सरप्राइज दिया था। दोनों नो गोवा में मिलकर ईद मनाई थी। अंजुम ने बताया कि उस दौरान ही उन्होंने रोहित से कहा था कि वो उन्हें प्यार करने लगी हैं और तबसे ही दोनों एक-दूसरे को डेट कर रहे थे।
यह भी पढ़ें: एक्ट्रेस सना जावेद ने की 11 साल बड़े शोएब मलिक से दूसरी शादी, पहले पति के बारे में पढ़े सब कुछ
Published on:
22 Jan 2024 08:38 am
बड़ी खबरें
View AllTV न्यूज
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
