29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

200 रीटेक लेने के बाद भी भारती सिंह से नहीं हुई एक्टिंग, फिर भी अकड़ में कहा,’मालूम है तेरे बाप को मत सीखा’, वीडियो हो रही है वायरल

सेट पर 200 रीटेक लिए भारती सिंह ने फुल एटीटयूड में दिखाईं दी भारती वीडियो हो रहा है खूब वायरल

less than 1 minute read
Google source verification
भारती सिंह का वीडियो हुआ वायरल

भारती सिंह का वीडियो हुआ वायरल

नई दिल्ली। जिस तरह से हंसी के बादशाह कपिल शर्मा (Kapil Sharma अपनी कॉमेडी के फेमस हैं। उसी तरह भारती सिंह (Bharti Singh) भी लॉफ्टर क्वीन के नाम से काफी मशहूर है। भारती सिंह जितनी फनी ऑनस्क्रीन दिखाईं देती हैं उतनी ही वो ऑफ स्क्रीन पर भी दिखाई देती है। आजकल भारती सिंह का एक वीडियो इंस्टाग्राम पर खूब वायरल हो रहा है। इस वीडियो में भारती एक शख्स के साथ वीडियो बना रही हैं। वीडियो में भारती को एक शख्स कुछ समझा रहा होता है लेकिन भारती उसे अकड़ दिखा कर कहती है हां पता है चल अपने बार को मत सीखा और पंजाबी गाने पर चश्मा पहनकर निकल जाती है। भारती का ये क्यूट अंदाज कई लोग देख चुके हैं और काफी पंसद भी कर रहे हैं।

भारती सिंह (Bharti Singh) ने इस वीडियो को अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया है, और इस वीडियो के साथ लिखा है: '200 रीटेक के बाद भी कितनी बुरी एक्टिंग की कौशल ने....' भारती सिंह ने यह वीडियो टिकटॉक के लिए बनाया है, और इस वीडियो को बार-बार देखा जा रहा है. इस वीडियो में भारती सिंह (Bharti Singh Video) पंजाबी गाने पर भी अपना एटीट्यूड दिखाती नजर आती हैं।