30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

हिना खान-प्रियांक और लव की दोस्ती में आई दरार, कभी BIGG BOSS के घर में मिलकर मचाया था धमाल

हाल में हिना और प्रियांक किचेन चैम्पियन के सेट पर नजर आए थे जहां दोनों ने जमकर मस्ती की थी।

2 min read
Google source verification
luv-tyagi-unfollow-hina-khan-priyank-sharma-on-instagram

luv-tyagi-unfollow-hina-khan-priyank-sharma-on-instagram

BIGG BOSS 11 में हिना खान, प्रियांक शर्मा और लव त्यागी की तिकड़ी ने घर में सभी के नाक में दम कर दिया था। इनकी केमिस्ट्री इतनी जबरदस्त नजर आती थी कि सभी को ऐसा लगने लगा था कि इनकी दोस्ती घर से बाहर भी कायम रहेगी। हालांकि अब इनकी दोस्ती में दरार पड़ती नजर आ रही है।

ऐसा सुनने को मिल रहा है कि लव त्यागी इन दिनों हिना खान और प्रियांक से नाखुश चल रहे हैं। लव दोनों से ही इतने नाराज हैं कि उन्होंने हिना और प्रियांक को इंस्टाग्राम से अनफॉलो कर दिया है। लव की नाराजगी का अभी कोई पुख्ता कारण तो सामने नहीं आया है। लेकिन मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक लव की इस नाराजगी का कारण उनके दोनों ही दोस्तों की व्यस्तता है जिस कारण लव अलग-अलग सा महसूस कर रहे हैं।

'बिग बॉस' के घर से निकलने के बाद से ही हिना खान काफी बिजि हैं। उन्हें एक के बाद एक बड़े प्रोजेक्ट्स मिल रहे हैं। वह बहुत जल्द फिल्मों में भी नजर आने वाली हैं। तो वहीं प्रियांक भी अपने काम को लेकर व्यस्त हैं। हाल में हिना और प्रियांक 'किचेन चैम्पियन' के सेट पर नजर आए थे जहां दोनों ने जमकर मस्ती की थी।