28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Bigg Boss 13 के खत्म होने पर शेफाली जरीवाला ने दी पार्टी, मधुरिमा तुली और विशाल सिंह साथ में आए नज़र

बिग बॉस 13 (Bigg Boss 13) खत्म होने के बाद शेफाली जरीवाला ( shefali jariwala ) ने दी पार्टी पार्टी में नज़र आए घर के कई सदस्य मधुरिमा तुली ( Madhurima Tuli ) और विशाली सिंह ( Vishal Singh ) ने खींचा सबका ध्यान

2 min read
Google source verification

image

Shweta Dhobhal

Feb 18, 2020

शेफाली जरीवाला ने दी पार्टी

शेफाली जरीवाला ने दी पार्टी

नई दिल्ली। जैसा की हम सब जानते हैं 'बिग बॉस 13’ ( Bigg Boss 13 ) के सीज़न की ट्रॉफी अपने नाम कर सिद्धार्थ शुक्ला ( siddharth shukla ) विनर बन चुके हैं। जिसके साथ ही शो ने भी टीवी से भी अलविदा कह दिया है। शो के खत्म होने के बाद शो की कंटेस्टेंट शेफाली जरीवाल ( shefali jariwal ) ने एक पार्टी दी। इस पार्टी में बिग बॉस 13 के सभी कंटेस्टेंट दिखाई दिए। इस पार्टी की तस्वीरें शेफाली ने अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट की।

इस तस्वीर में शेफाली संग आरती सिंह ( Arti Singh ) भी दिखाई दीं। बता दें कि आरती सिंह टॉप 5 में अपनी जगह बनाकर बिग बॉस के घर से आउट हुई थी।

इस तस्वीर में आप देख सकते हैं कि कैसे सभी लोग पार्टी के मूड में है। इस पार्टी में आरती सिंह, मधुरिमा तुली, हिमांशी खुराना ( Himanshi Khurana ) , शेफाली बग्गा ( Shefali Bagga ) और माहिरा शर्मा (Mahira Sharma ) नज़र आए। बिग बॉस के घर का लंबा सफ़र तय कर उन्हें पार्टी करने का जो मौका मिल पाया है।

तस्वीरों में सबसे खास रहे विशाल सिंह ( Vishal Singh )। जी हां, शेफाली जरीवाला की पार्टी में ये भी दिखाई दिए। पार्टी में सबका ध्यान इस बात पर था कि विशाल और मधुरिमा तुली ( Madhurima Tuli ) एक साथ थे।

इस पार्टी में सबका ध्यान खींचा मधुरिमा तुली ( Madhurima Tuli ) और विशाल सिंह ने, जैसा कि सब जानते हैं कि बिग बॉस के घर में लड़ाई होने के बाद सबको लगा था कि ये दोनों शायद ही साथ नज़र आएंगे। लेकिन शेफाली की पार्टी में दोनों को फिर से साथ में स्पॉट किया गया।