
नई दिल्ली। पूरे देश में लॉडाउन के चलते लोग अपने अपने घरों में रह रहे है। लोगों की बोरियत को दूर करने के लिए दूरदर्शन ने भक्ति से जुड़े कुछ दारावाहिक का पुन:प्रसारण कर दिया है जिसमें से रामायण और महाभारत दर्शकों की पहली पसंद बन चुका है। 80 के दशक में बना बी आर चोपड़ा का 'महाभारत' (Mahabharata) जिसने दर्शकों के दिलों पर एक अलग सा जादू बिखेरा था, एक बार फिर वही जादू इसके किरदार दर्शकों पर फिर से करते नजर आ रहे हैं।
View this post on InstagramA post shared by B. R. Chopra's Mahabharat 1988 (@mahabharat1988) on
इस सीरियल में पर्दे के आगे ये किरदार जितने सुंदर लगते है उतने ही पर्दे के बाहर कूल अंदाज में नजर आते है। महाभारत के इन पांडवों (Pandavas of Mahabharata ) की कुछ ऐसी ही तस्वीरे सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है, जिसमें सभी एक्टर 'कूल' अंदाज में नजर आ रहे हैं।
इंस्टाग्राम पर @mahabharat1988 के नाम से बने अकाउंट ने कुछ तस्वीरे शेयर की हैं जिसमें पांडव का किरदार निभाने वाले पांचों एक्टर शॉट्र्स और टिशर्ट पर नजर आ रहे हैं।
View this post on InstagramA post shared by B. R. Chopra's Mahabharat 1988 (@mahabharat1988) on
बताया जा रहा है कि वायरल हो रही ये तस्वीर किसी मैगजीन की है, जो 1989 में प्रकाशित हुई थी। इस तस्वीर में गजेंद्र चौहान (युद्धिष्ठिर), प्रवीण कुमार (भीम), फिरोज खान (अर्जुन), समीर चितेरा (नकुल) और संजीव चितेरा (सहदेव) एक साथ बैठे देख सकते है।
View this post on InstagramA post shared by B. R. Chopra's Mahabharat 1988 (@mahabharat1988) on
टीवी पर दिखाया जाने वाला महाभारत इन दिनों दर्शकों की पहली पसंद बन चुका है। यह शो 1988 से 1990 तक चला था। महाभारत ने टीवी जगत में लोकप्रियता के नए आयाम स्थापित किए थे।
Updated on:
28 Apr 2020 11:30 am
Published on:
28 Apr 2020 11:29 am
बड़ी खबरें
View AllTV न्यूज
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
