24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जय भानुशाली और माही विज पर लगा गोद लिए हुए बच्चों की देखभाल न करने आरोप! कपल ने ऐसे दिया ट्रोलर्स को जवाब

जय भानुसाली और माही विज ने दो बच्चों को लिया था गोद लेकिन अपनी बेटी होने के बाद दोनों पर लगे भेदभाव करने के आरोप अब जय और माही ने ट्रोलर्स को खुला पत्र लिखकर दिया जवाब  

2 min read
Google source verification

image

Sunita Adhikari

Mar 06, 2021

mahhi_vij_1.jpg

Mahhi Vij

नई दिल्ली: टीवी एक्ट्रेस माही विज और एक्टर जय भानुशाली सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। वह फैंस के साथ अपनी और बच्चों की तस्वीरें शेयर करते रहते हैं। दोनों ने काफी समय पहले दो बच्चों को गोद लिया था। जिनका नाम है- खुशी और राजवीर। इसके बाद माही ने एक बच्ची (तारा) को जन्म दिया। लेकिन तारा के जन्म के बाद से ही सोशल मीडिया पर लोग जय और माही पर गोद लिए हुए बच्चों के साथ भेदभाव करने का आरोप लगाते हैं। ऐसे में अब कपल ने एक खुले पत्र के जरिए ट्रोलर्स को जवाब दिया है।

Deepika Padukone का वीडियो देख रणवीर सिंह हुए बेकाबू, बोले- आजा तुझे गोद में बिठा के...

माता-पिता से बेहतर कोई नहीं सोच सकता

जय और माही ने खुले पत्र में लिखा, 'आप में से बहुत लोग सवाल उठा रहे हैं। आप में से बहुत लोग कुछ भी मान रहे हैं। आप में से बहुत लोग कुछ भी लिख रहे हैं जो कि बिल्कुल भी सही नहीं है। हां हम माता पिता हैं। पालने-पोषने वाले माता-पिता। तारा ने एक आशीर्वाद की तरह हमारी जिंदगी में कदम रखा। लेकिन यह खुशी और राजवीर के लिए हमारी फीलिंग्स को बदलता नहीं है। जब खुशी हमारी जिंदगी में आई तब हम माता-पिता बने। लेकिन हम जानते थे कि उसकी जिंदगी के फैसले और पहला हक उसके माता-पिता का होगा।'

' उनके माता-पिता चाहते थे कि बच्चे मुंबई में कुछ वक्त बिताएं लेकिन उसके बाद अपने घर लौट आएं और अपने परिवार व दादा-दादी के साथ रहें। और हमें लगता है कि ऐसा कोई नहीं है जो बच्चे के लिए उसके माता पिता से बेहतर सोच सकता है।'

तीनों बच्चे एक समान

कपल ने आगे लिखा, 'तो आप सभी लोग जो सवाल कर सकते हैं कि बच्चे हमारे साथ क्यों नहीं दिखाई दे रहे और सोचें कि हमने उन्हें छोड़ दिया है? ऐसा न करें। इससे हमें पीड़ा होती हैं और बड़े होने पर यह हमारे बच्चों को नुकसान पहुंचाएगा। हमारे लिए हमारे तीनों बच्चे एक समान हैं और हम तीनों को बराबर प्यार करते हैं। हालांकि दो बच्चे अपने गृहनगर में रहते हैं। वीडियो कॉल के जरिए हम आपस में जुड़े रहते हैं। यह एक ऐसा निर्णय है जिसमें हममें से किसी को भी हस्तक्षेप करने का अधिकार नहीं है। दोनों बच्चे आते रहेंगे और उनके पास जीवन भर के लिए दो घर होंगे, एक उनके होमटाउन में, और एक हमारे साथ में। हम सारे त्योहार साथ में मनाते हैं।'

सलमान खान के शादी करने के बाद ही घोड़ी चढ़ेंगे Mika Singh, लड़की की तलाश करने के बाद भी रहेंगे बैचलर

बच्चों को आशीर्वाद दें

इसके बाद जय और माही ने लोगों से अपील की कि वो उनके बच्चों को आशीर्वाद दें। साथ ही, उन्होंने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि लोगों को उनके सवालों का जवाब मिल गया होगा। बता दें कि माही और जय ने जिन दो बच्चों को गोद लिया है, वो उनके केयरटेकर के हैं। दोनों बच्चों अपने सगे माता-पिता के साथ रहते हैं लेकिन उनकी पढ़ाई-लिखाई और जरूरतों का सारा खर्च जय और माही उठाते हैं।