
mahika sharma
देश में इस समय होली की धूम है। हर तरफ लोगों पर होली का रंग चढ़ा हुआ है। सभी ने होली सेलिब्रेट करने का खास प्लान तैयार किया हुआ है। इस मौके एक्ट्रेस माहिका शर्मा ने लोगों से एक खास अपील की है। मीडिया से बात करते हुए माहिका ने कहा, 'होली खेलते समय लोग इतने मग्न हो जाते हैं कि उन्हें किसी चीज का होश नहीं रहता। होली एक तरफ जहां खुशियों का त्योहार है वहीं दूसरी तरफ थोड़ी सी लापरवाही आपको जिंदगी भर का दुख दे सकती है। इसलिए होली खेलें लेकिन थोड़ी सावधानी बरतते हुए। क्योंकि आपकी सुरक्षा सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण है। लड़के आपको छुएंगे लेकिन उन्हें उस तरीके से इजाजत नहीं है. ये लाजमी है कि जब आप इतने सारे लोगों को बीच में नाच रहे हैं तो हो सकता है कि कुछ लोगों को आप भी छुएं और कुछ लोग आप को छुएं लेकिन उस तरीके से नहीं जैसे आप सोच रहे हैं। लेकिन इस बात को इनकार नहीं किया सकता कि लड़के होली के नाम पर इसका गलत फायदा उठा सकते हैं। यहां आपको ये बात समझनी होगी कि बिना आपकी मर्जी के अगर कोई आपको छू रहा है तो उसे तुरंत उसकी लिमिट बताएं। '
माहिका ने लोगों से होली खेलने के लिए पर्यावरण के अनुकूल रंगों का उपयोग करने का भी आग्रह किया है, 'जब भी रंग खरीदने जाएं तो कोशिश करें कि हरा, बैगनी, पीला और नारंगी रंग न लेकर लाल या फिर गुलाबी रंग खरीदें। क्यों कि गहरे रंगों में ज्यादा रसायन मिले हुए होते हैं। हमेशा होली के रंग खरीदें जो प्राकृतिक और पर्यावरण के अनुकूल होते हैं। रंग आपकी त्वचा को भी नुकसान नहीं पहुंचाना चाहिए। रासायनिक रंग आपकी त्वचा और स्वास्थ्य को भी नुकसान पहुँचाते हैं इसलिए इन्हें न खरीदें।
बता दें कि माहिका ने अभिनंदन की रिहाई पर खुद की बिकनी में एक फोटो पोस्ट की थी। इस फोटो के साथ उन्होंने लिखा था, 'Its a great time. #superhero will be returning back to #india And being a loyal #indian #waiting #greatchoice #lifestyle #jaihind।'
Published on:
20 Mar 2019 02:52 pm
बड़ी खबरें
View AllTV न्यूज
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
