20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

INDIA’S GOT TALENT: मलाइका की चीख से करण के मजाकिया वीडियो तक देखें पहले एपिसोड की अपडेट्स

हाल में शो का एक वीडियो जारी हुआ है जिसमें मलाइका की चीख निकल गई।

2 min read
Google source verification

मुंबई

image

Riya Jain

Oct 21, 2018

malaika

malaika

टीवी का मशहूर रिएलिटी शो 'इंडियाज गॉट टैलेंट' इस 20 अक्टूबर से शुरू होने वाला है। इन दिनों शो को प्रोमो वीडियो जारी किए जा रहे हैं। इस बार भी शो को मलाइका अरोड़ा, करण जौहर और किरण खेर होस्ट करेंगे। हाल में शो का एक वीडियो जारी हुआ है जिसमें मलाइका की चीख निकल गई।

दरअसल, इस वीडियो में एक जादूगर ने मलाइका को ऐसा जादू दिखाया जिसे देखकर वह काफी घबरा गईं। हुआ ये कि एक जादूगर ने मलाइका के सिर पर सॉफ्ट ड्रिंक से भरा डिस्पोजल कप रखने को कहा। फिर एक कप जादुगर ने खुद अपने सर पर रखा। इसके बाद कुछ जादुई मंत्र बोलकर उसने मलाइका से उनके सिर पर मौजूद कप को उल्टा करने को कहा। मलाइका ने बहुत डरते हुए कप को उल्टा किया और पता चला कि कप खाली है। इस दौरान उनका रिएक्शन देखने लायक है। ये जादू तीनों जजेस को काफी पसंद आया।

इसके अलावा करण जौहर ने कुछ दिन पहले एक वीडियो भी अपलोड किया था। इस खुद करण शूट करते हैं और मलाइका अरोड़ा से शुरुआत होती है। मलाइका कहती हैं कि आज की शुरुआत बहुत अच्छी हुई है।

फिर करण किरण से मुखातिब होते हैं और कहते हैं कि आईजीटी की एक और क्वीन। करण जौहर किरण से पूछते हैं कि भारत में कितना टैलेंट है। तो किरण कहती हैं कि मुझे देख लो टैलेंट ही टैलेंट है, आपको देख लो करण टैलेंट ही टैलेंट है, और मलाइका तो टैलेंट की देवी हैं ही। इस पर करण जौहर कहते हैं कि मलाइका टैलेंट की दुकान है, मैं दुकान की बात इसलिए कर रहा हूं क्योंकि वे ब्यूटीफुल दुकान लग रही हैं। किरण खेर कहती हैं, चुपकर अपनी जैकेट भी दिखा दे लोगों को, और इस तरह वीडियो खत्म हो जाता है।