
Man Kissed TV Reporter Video : महिला रिपोर्टर को लाइव टीवी पर Kiss करने वाला वीडियो इन दिनों Social Media पर काफी Viral हो रहा है। महिला रिपोर्टर के साथ फील्ड में हुई ये घटना तेजी से वायरल हो रही है।
वायरल वीडियो में एक महिला TV Reporter फील्ड में रिपोर्टिंग कर रही है और सड़क पर घुमता हुआ व्यक्ति महिला को Live TV पर ही 'चूम' लेता है। खैर ये हरकत करने वाले व्यक्ति पर एक्शन भी हो गया है। आरोपी व्यक्ति को अब उत्पीड़न का मामला झेलना पड़ेगा।
दरअसल हुआ ये कि अमेरिका के कंटकी के लाइसविले में महिला रिपोर्टर सारा रिवेस्ट 'बॉरबोन एंड बियॉन्ड म्यूजिक फेस्टिवल' कवर कर रही थी। लाइव रिपोर्टिंग के दौरान एक शख्श महिला के पीछे आकर खड़ा हो गया और कैमरे में देख हंसने लगा और वहां से चला गया।
फिर कुछ मिनट बाद ही शख्श अचानक वापिस आया और रिपोर्टर को चूमने की कोशिश की। इस दौरान रिपोर्टर ने अपने आप को कैसे-जैसे संभाला। लेकिन ये सब लाइव टीवी पर प्रसारित हो गया। सारा घटना के बाद असहज हो गयी और कहा, ये सही नहीं था।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक आरोपी की पहचान हो चुकी है। आरोपी एरिक गुडमैन जिसकी उम्र 42 वर्ष के रूप में पहचान की गई है। घटना 21 सितंबर की है जो भारत समेत कई देशों के सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। खुद रिपोर्टर ने भी अपने ऑफिसियल ट्विटर अकाउंट ( Twitter Account ) पर वीडियो शेयर किया है।
जानकारी मिली है कि आरोपी ने रिपोर्टर के नाम एक माफीनाम लिखा, जिसे सारा ने स्वीकार भी कर लिया। इसके बाद आरोपी पर कार्रवाई भी की गई।
Published on:
30 Sept 2019 02:24 pm
बड़ी खबरें
View AllTV न्यूज
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
