
Ajay devgn
बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन (Ajay Devgn) और काजोल (Kajol) हाल ही, मनीष पॉल (Manish Paul) के शो 'मूवी मस्ती विद मनीष पॉल (Movie Masti with manish paul)' पर पहुंचें। शो में उन्होंने काफी मस्ती-मजाक किया। मनीष पॉल ने तो काजोल से फ्लर्ट करने में कोई कसर नहीं छोड़ी। अब इस शो का एक वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
View this post on InstagramA post shared by 46k done (@_dance_with_talent) on
दरअसल, शो के दौरान जब होस्ट मनीष पॉल ने काजोल के साथ फ्लर्ट किया तो अजय देवगन को गुस्सा आ गया और उन्होंने बंदूक निकाल ली। अजय की गन देखकर मनीष पॉल सहम गए। वायरल हो रहे वीडियो में मनीष पॉल एक्ट्रेस काजोल के साथ 'सूरज हुआ मध्धम' गाने पर रोमांटिक डांस करते नजर आ रहे हैं। इसके बाद अजय ने अपने सिंघम स्टाइल में बंदूक निकाली। बंदूक देखकर मनीष पॉल डर गए। हालांकि यह सब मजाक में था।
बता दें कि शो 'मूवी मस्ती विद मनीष पॉल (Movie Masti with Maniesh Paul)' में हर हफ्ते बॉलीवुड सितारे आते हैं और जमकर मस्ती करते हैं। अजय देवगन के वर्क फ्रंट की बात करें तो वह जल्द ही फिल्म 'सूर्यवंशी', 'तुर्रम खान' और 'मेदान' फिल्म में नजर आएंगे।
Published on:
03 Nov 2019 01:24 pm
बड़ी खबरें
View AllTV न्यूज
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
