Published: Jul 22, 2021 03:45:02 pm
पवन राणा
'बालिका वधु' फेम एक्ट्रेस अविका गौर और उनके को-स्टार मनीष रायसिंघन के रिलेशनशिप और 'सीक्रेट बेबी' को लेकर अफवाहें लम्बे समय से चर्चा में हैं। इस पर मनीष और उनकी पत्नी संगीता ने रिएक्शन दिया है। दोनों ने मजाकिया अंदाज में इस जानकारी को गलत बताया है। संगीता ने कहा,'बेचारा कहां भटक रहा होगा, मुझे देदो। एक संभाल रही हूं, दूसरा भी संभाल लूंगी।'
मुंबई। टीवी शो 'बालिका वधु' में आनंदी का किरदार निभाकर पॉपुलर हुईं अविका गौर और 'ससुराल सिमर का' में उनके साथ काम कर चुके अभिनेता मनीष रायसिंघन को लेकर लम्बे समय से एक अफवाह चर्चा में रहती है। कहा जाता है कि अविका गौर और मनीष का सीक्रेट अफेयर रहा है और उनके एक बच्चा भी है। हाल ही मनीष रायसिंघन की पत्नी संगीता चौहान ने इस पर अपना रिएक्शन देते हुए मजाकिया अंदाज में कहा, 'बेचारा कहां भटक रहा होगा, मुझे देदो। एक संभाल रही हूं, दूसरा भी संभाल लूंगी।'