
indian idol
इंडियन आइडल' (indian idol) में अनु मलिक (anu malik) की वापसी गई है। पिछले दिनों सिंगर सोना मोहपात्रा और नेहा भसीन ने अनु की वापसी की कड़ी आलोचना की। वहीं, अब कृष्णा अभिषेक की पत्नी और एक्ट्रेस कश्मीरा शाह ने अनु का समर्थन किया है। कश्मीरा हाल ही में 'इंडियन आयडल 11' शो में पहुंची। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शो की कुछ तस्वीरें शेयर की है।
उन्होंने फोटो के कैप्शन में लिखा, 'मैं इंडियन आयडल गई और काफी समय बाद अनु मलिक सर से मिली। यहां आकर मुझे उस समय की याद आ गई जब कुछ समय पहले मैंने कॅरियर की शुरुआत की थी। मैं और अनु जी एक ही शो में थे। हजारों की संख्या में लोगों स्टेज पर चढ़ गए और शो के ऑर्गनाइजर्स ने हमें वापस कार में बिठाया और वापस भेज दिया।
View this post on InstagramA post shared by Kashmera Shah (@kashmera1) on
आगे एक्ट्रेस ने बताया कि कुछ बाइक सवाल लोगों ने हमारी कार का पीछा किया। हम किसी जंगल से जा रहे थे तभी हमारे सामने कुछ रोड ब्लॉक्स आ गए। उस समय मैं काफी डर गई थी, लेकिन अनु जी उस दिन मेरे लिए रियल हीरो निकले। उन्होंने मुझे ढांढस बंधाते हुए कहा कि कुछ नहीं होगा।
Published on:
02 Nov 2019 04:14 pm
बड़ी खबरें
View AllTV न्यूज
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
